300 छात्राओं को वितरित की साइकिलें
निकटवर्ती दांतीवास के आदर्श राउमा विद्यालय में शनिवार को कक्षा 9वीं की बालिकाओं को साइकल वितरण सरपंच चैनराज चौधरी के हाथों से की गई। इस दौरान 42 बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हनुमानाराम गौड, ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा, वीरमाराम चौधरी, हंजाराम, रतनाराम, बाबूलाल, नारणाराम मेघवाल, लक्ष्मीकांत मीणा, दीपक राजपुरोहित सहित कई लोग उपस्थित रहे। भीनमाल। दांतीवास में साइकिलों का वितरण करते सरपंच चैनराज चौधरी। उपखंड मुख्यालय पर साइकिल वितरण समारोह विधायक नारायण सिंह देवल के आतिथ्य में साइकिल वितरण समारोह आयोजित कर 300 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई। इस मौके देवल ने कहा कि सीएम ने सभी पंचायत मुख्यालय पर सीनियर माध्यमिक विद्यालय की घोषणा कर ऐतिहासिक कदम उठाया। उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ व भाजपा मंडल अध्यक्ष उक सिंह परमार ने भी संबोधित कर बालिका शिक्षा पर जोर दिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच भूप सिंह डाभी, भगवानाराम बिश्नोई, महादेवाराम देवासी, किशन पंवार, झालाराम परिहार, पदमाराम सहित कई जने मौजूद थे। उम्मेदपुर विद्यालय में छा...