Posts

Showing posts from August, 2018

300 छात्राओं को वितरित की साइकिलें

 निकटवर्ती दांतीवास के आदर्श राउमा विद्यालय में शनिवार को कक्षा 9वीं की बालिकाओं को साइकल वितरण सरपंच चैनराज चौधरी के हाथों से की गई। इस दौरान 42 बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हनुमानाराम गौड, ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा, वीरमाराम चौधरी, हंजाराम, रतनाराम, बाबूलाल, नारणाराम मेघवाल, लक्ष्मीकांत मीणा, दीपक राजपुरोहित सहित कई लोग उपस्थित रहे।  भीनमाल। दांतीवास में साइकिलों का वितरण करते सरपंच चैनराज चौधरी।  उपखंड मुख्यालय पर साइकिल वितरण समारोह विधायक नारायण सिंह देवल के आतिथ्य में साइकिल वितरण समारोह आयोजित कर 300 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई। इस मौके देवल ने कहा कि सीएम ने सभी पंचायत मुख्यालय पर सीनियर माध्यमिक विद्यालय की घोषणा कर ऐतिहासिक कदम उठाया। उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ व भाजपा मंडल अध्यक्ष उक सिंह परमार ने भी संबोधित कर बालिका शिक्षा पर जोर दिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच भूप सिंह डाभी, भगवानाराम बिश्नोई, महादेवाराम देवासी, किशन पंवार, झालाराम परिहार, पदमाराम सहित कई जने मौजूद थे।  उम्मेदपुर विद्यालय में छा...

विधायक चौधरी ने गांवों में जनसंवाद कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

निकटवर्ती लूणावास गांव में विधायक पूराराम चौधरी ने रविवार को बिजली, पानी, सड़क व अन्य जनसमस्याओं के निवारण के लिए जनसंवाद का आयोजन किया गया। विधायक चौधरी ने कहा कि इस बार समय पर बरसात नहीं होने के कारण खेतों में खड़ी फसलें जलने लग गई है।  कई फसलें तो नष्ट हो चुकी है, लेकिन किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि राज्य सरकार इसके लिए पूरी तरह सहायता के लिए तैयार है। इस दौरान उन्होंने किसानों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात चौधरी ने आगामी गौरव यात्रा को लेकर कावतरा, बागावास, मिण्डावास, जेरण, वाडाभाडवी गांवों में ग्रामीणों से संपर्क कर गौरव यात्रा की जानकारी दी। इस दौरान लूणावास सरपंच मोहनलाल मेघवाल, दांतीवास सरपंच चैनराज चौधरी, इंद्रसिंह निम्बावास, अजाराम चौधरी, बगताराम चौधरी, आवडदान चारण, जोईताराम सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।

दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्‍यालय से स्‍मृति स्‍थल तक अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा

 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले 9 हफ्ते से भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया. एम्‍स द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. अटल जी के निधन पर सात दिन (16 से 22 अगस्‍त) का राजकीय शोक घोषित किया गया है. आज रात अटल जी का पार्थिव शरीर उनके कृष्‍ण मेनन स्थित आवास पर रखा जाएगा, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए कल सुबह नौ बजे भाजपा मुख्‍यालय लाया जाएगा. कल दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्‍यालय से स्‍मृति स्‍थल तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी और शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्‍कार राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर किया जाएगा.

निकटवर्ती आलड़ी ग्राम पंचायत में छ:माही सामाजिक अंकेक्षण ऑडिट बैठक सरपंच दलाराम राणा की अध्यक्षता में

निकटवर्ती आलड़ी ग्राम पंचायत में छ:माही सामाजिक अंकेक्षण ऑडिट बैठक सरपंच दलाराम राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संपूर्ण छ: माही का वित्तीय लेखा-जोखा पेश किया गया। इस दौरान प्रभारी पंचायत अधिकारी उदाराम चौधरी ने ऑडिट की जांच की। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी बलवीरसिंह, ग्राम सेवक गीता चौधरी, बीआरपी भंवरलाल, पंचायत सहायक छोगाराम चौधरी, लीलाराम, लादूराम, प्रभुराम, भैराराम पुरोहित, रणछोडाराम, खीमाराम, प्रकाश, हितेश सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। 

क्षेंमकरी माता तलहटी पर आयोजित किसान संघ की बैठक। सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला, किसान सीएम की गौरव

भारतीय किसान संघ की बैठक स्थानीय क्षेमंकरी माता मंदिर तलहटी में प्रदेश उपाध्यक्ष मगाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संभाग अध्यक्ष सोमाराम ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है। इसको लेकर समय-समय पर किसान संघ मांग करता आ रहा है, लेकिन आश्वासन ही मिलता है। सुराज संकल्प यात्रा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार आने पर हम सिंचाई के लिए पानी देने के लिए कार्य शुरू करेंगे। इसके साथ ही चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि भाजपा सरकार आने पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने की योजना पर पूरा जोर दिया जाएगा। बैठक में उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किए जाने से सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आगामी गौरव यात्रा का विरोध कर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष सोमाराम चौधरी, मंत्री छोगाराम चौधरी, सह मंत्री सुभाषचंद्र विश्रोई पूनासा, भलाराम सारियाणा, नवाराम देवासी, पूनमाराम चौधरी, भाखराराम चितलवाना, सवाराम पुरोहित, खंगाराराम देवासी सहित कई किसान उपस्थित रहे। 

क्षेंमकरी माता तलहटी पर आयोजित किसान संघ की बैठक। सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला, किसान सीएम की गौरव

भारतीय किसान संघ की बैठक स्थानीय क्षेमंकरी माता मंदिर तलहटी में प्रदेश उपाध्यक्ष मगाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संभाग अध्यक्ष सोमाराम ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है। इसको लेकर समय-समय पर किसान संघ मांग करता आ रहा है, लेकिन आश्वासन ही मिलता है। सुराज संकल्प यात्रा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार आने पर हम सिंचाई के लिए पानी देने के लिए कार्य शुरू करेंगे। इसके साथ ही चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि भाजपा सरकार आने पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने की योजना पर पूरा जोर दिया जाएगा। बैठक में उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किए जाने से सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आगामी गौरव यात्रा का विरोध कर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष सोमाराम चौधरी, मंत्री छोगाराम चौधरी, सह मंत्री सुभाषचंद्र विश्रोई पूनासा, भलाराम सारियाणा, नवाराम देवासी, पूनमाराम चौधरी, भाखराराम चितलवाना, सवाराम पुरोहित, खंगाराराम देवासी सहित कई किसान उपस्थित रहे। 

महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव पर हुई चर्चा

स्थानीय नेहरू बालोद्यान में आंजणा कलबी समाज छात्रसंघ कार्यकारिणी की बैठक चैनराज पटेल की अध्यक्षता में हुई जिसमें आंजणा छात्रसंघ की कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं आगामी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर चर्चा की गई।  बैठक को संबोधित करते हुए विक्रम चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय में नवप्रवेशित आंजणा समाज के युवाओं को जोड़कर जल्दी ही नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करेगें साथ ही समाज की बहिन बेटियों में जागरुकता लाने एवं हर क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को देखते हुए आगामी गुरुवार को आंजणा कलबी समाज की छात्रा वर्ग की कार्यकारिणी की घोषणा करने की बात कही। इस दौरान चैनराज पटेल ने बताया कि बैठक के दौरान सुरेश कुमार बागली ने इस सत्र 2018-19 में महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। जिस पर समाज के सभी युवाओं ने उनका समर्थन किया। इस दौरान आंजणा छात्रसंघ अध्यक्ष जैसाराम पटेल, सचिव कृष्ण चौधरी, सुरेश बागली, लक्ष्मण धुम्बडिया, रमेश चौधरी, जामताराम वाड़ा, जबराराम निबाऊ, दूधाराम दांतिवास, अशोक चौधरी जैलातरा, रमेश चौधरी जैलातरा सहित कई उपस्थित रहे। 

कृषि विभाग का सर्वे : निम्न गुणवत्ता के खाद-बीज से फसलों में खराबा

 कृषि विभाग ने एक सर्वे में माना है कि निम्न गुणवत्ता के खाद-बीज के इस्तेमाल से फसलों की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ रहा है। इससे बचाव के लिए गुणवत्तायुक्त खाद-बीज का उपयोग करना चाहिए। किसानों को गांवों में फेरी लगाकर कम दामों में बेचने वालों से खाद-बीज खरीदने के बजाय लाइसेंसी दुकानों से खरीद करनी चाहिए। इससे बिचौलियों पर अंकुश लगेगा। अधिकारियों ने इस सम्बंध में निर्देश जारी किए हैं। साथ ही निम्न गुणवत्ता के खाद-बीज बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए विभागीय निरीक्षकों को समय-समय पर जांच करने एवं पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग ने फसलों में लट व कीट के प्रकोप एवं उत्पादकता में आने वाली कमी को देखते हुए यह निर्णय किया है। विभागीय अधिकारियों ने सलाह दी है कि फसलों के उत्पादन में गुणवत्ता लाने के लिए किसानों को सावचेत रहना चाहिए। लाइसेंसी दुकानों से सामान लेकर बिल प्राप्त करना चाहिए। जैविक खाद के नाम पर धोखाधड़ी कृषि अधिकारियों ने बताया कि बिना लाइसेंसी दुकान से खरीदे खाद-बीज व पौध संरक्षण के सामान की गुणवत्ता संदेहास्पद रहती है। इनका विक्रय भी नियम व...

पूनासा के आवासीय विद्यालय में नव-प्रवेशी बालिकाओ का किया स्वागत

भीनमाल | सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पूनासा में नव-प्रवेशी बालिकाओ का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया प्रधानाध्यापिका अंजू सोढ़ा ने बताया की ब्लॉक स्तर पर एजुकेट गर्ल्स टीम द्वारा अनामाकित व ड्रापआउट बालिकाओं को केजीबीवी में प्रवेश दिलाया हैं। विधालय स्टाफ सहित एजुकेट गर्ल्स के जिला कार्यक्रम सहायक डूंगरसिंह धवला, ब्लॉक अधिकारी वसीम खान ने नवप्रवेशी बालिकाओ का सवागत किया गया। इस अवसर पर वार्डन पूनम, निशा शर्मा, किरण वर्मा, मफी देवासी, हनवंत कंवर, मेघाराम सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। 

भारतीय किसान संघ का अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न

| जसवंतपुरा सोमवार को जसवंतपुरा व भीनमाल तहसील की भारतीय किसान संघ का अभ्यास वर्ग का आयोजन दुदेश्वर महादेव मंदिर दांतलावास में मंहत हीराभारती महाराज के सान्निध्य में हुआ। जसवंतपुरा तहसील अध्यक्ष नरसाराम व रानीवाड़ा अध्यक्ष राणसिह व मंत्री राणाराम कि उपस्थिति में बैठक का आयेाजन किया गया। बैठक में किसानों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सोमाराम चौधरी ने किसानों को संगठन का महत्व समझाया। वहीं दोनों तहसील के अध्यक्षों ने अनुशासन, पद्धति, जैविक कृषि, राष्ट्रीयता के विषय में अलग-अलग जानकारी दी। वहीं सनदाराम, हरिसिंह देवल ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर बाबूलाल, भेमराज, नारायणसिंह, रामसिंह, जीवाराम आदि कई लोग मौजूद थे। 

मां का दूध है शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार

मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार और यह अमृत के समान होता है। इसलिए छह माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए। मां का दूध पिलाने से शिशु के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है और वह जीवन भर स्वस्थ रहता है। छह माह के बाद बच्चे को उपरी आहार देना चाहिए। ये विचार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मनाए जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत सोमवार को जालोर शहर के भीनमाल रोड स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में स्थित ट्रोमा सेंटर में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत जालोर शहर में गठित महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को स्तनपान का महत्व बताया गया।

ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में नेत्र चिकित्सा शिविर में 395 की मरीजों की आंखें जांचीं

ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र में रविवार को आयोजित हुए 111वें नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के तहत 395 मरीजों के आंखों की जांच की गई। मंजुलादेवी अशोक संघवी के सौजन्य से आयोजित शिविर में जैनमुनि प्रसन्नदेव विजय महाराज व नन्दीसेन महाराज का सानिध्य रहा। इस मौके प्रसन्नदेव महाराज ने कहा कि मनुष्य को परमात्मा का ध्यान करना चाहिए तभी उसके प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। शिविर में 40 मरीजों को ऑपरेशन के लिए ग्लोबल नेत्र अस्पताल आबूरोड ले जाया गया।

नवनिर्मित हॉल में हुआ सुंदरकांड पाठ

भीनमाल | स्थानीय माहेश्वर कॉलोनी में नवनिर्मित हॉल में गायत्री परिवार द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। इस दौरान नवनिर्मित हॉल के भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। मुकेश माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सवाईसिंह मुंहता, ओम शारदा, चतुर्भुज राठी, बाबूलाल, कैलाश, महेश व्यास, नवल राठी, नरेश राठी, मुकेश चांडक सहित कई लोग उपस्थित रहे। 

बारिश के इंतजार में 'कातरा' (लट) आ गया, खेतों में मची तबाही

 जालोर. बारिश की सीजन शुरू होते ही किसानों ने खेत तैयार कर बुवाई तक कर दी। अब सिंचाई के लिए अच्छी बारिश का इंतजार था, लेकिन बारिश के बदले 'कातरा' आ गया, जो खेतों में तबाही मचा रहा है। बारिश की बेरूखी झेल रहे किसानों के लिए यह बुरी खबर है। कई हैक्टेयर में बोई गई फसल कातरा लट की चपेट में आने से किसान जार-जार रोने को विवश है। बताया जा रहा है कि यह लट एक खेत को चट कर दूसरे खेत में जाती है। इस प्रवृत्ति के चलते आसपास के अन्य खेतों में भी तबाही मचने का अंदेशा बना हुआ है। समय पर रोकथाम के प्रयास नहीं होने पर किसानों के पास हाथ मलने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा।

जालोर में साढ़े चार हजार ने दी आरएएस प्री. परीक्षा

जालोर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस प्री. परीक्षा जिला मुख्यालय पर बीस परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से काफी सख्ती नजर आई। पूरी जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात रहा। परीक्षार्थियों को आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र व मूल फोटो परिचय पत्र दिखाने पर ही परीक्षा केंंद्र पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा के नोडल अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि परीक्षा में जिले में बीस परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत पांच हजार 406 परीक्षार्थियों में से चार हजार पांच सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दो घंटे पहले ही पहुंचे परीक्षा केंद्र पर जिला मुख्यालय पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो घंटे पहले ही परीक्षार्थी पहुंचना शुरू हो गए थे। सवेरे सवेरे परीक्षा केंद्रों के

भीनमाल की स्टेट बैंक में कर्मचारियों की कमी घंटों कतार में खड़े रहते हैं उपभोक्ता

भीनमाल . भारतीय स्टेट बैंक की खारी रोड स्थित चेस्ट ब्रांच में नकदी जमा करवानी हो अथवा बडी राशि आहरित करनी हो तो ग्राहकों की लंबी फेहरिस्त के चलते लाईन में घंटों इंतजार करने के बाद ही उसका नंबर लग पाता है। इस शाखा में करीब 30 हजार उपभोक्ताओं के खाते है जिससे रोजाना करोड़ों का लेनदेन होता है। कर्मचारियों की कमी के चलते यहां उपभोक्ताओं के कार्य देरी से होते है। चेस्ट ब्रांच होने से शहर की सभी छोटी बैंकों, शराब के ठेकेदारों एवं व्यापारियों का कैश यहां जमा होता है। इस बारे में मैनेजर उम्मेदमल सुथार बताते है कि बैंक में स्वीकृत 10 पदों में से 4 पद खाली होने से परेशानी आ रही है।

सूचना_मुख्यमंत्री_उच्च_शिक्षा_छात्रवृत्ति_योजना

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 से बढ़ाकर   31अगस्त_2018_कर_दी_गई_है । जो विद्यार्थी नियमित 12वीं 2018 में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की है वे सभी छात्र छात्राएं मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति फॉर्म भरने के लिए पात्र हैं! फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है:- 1.भामाशाह कार्ड या नामांकन नंबर 2.आधार कार्ड 3.जाति प्रमाण पत्र(ऑनलाईन जारी किया हुआ) 4.आय प्रमाण पत्र (मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना प्रपत्र) 5.फीस की रसीद 6. मूलनिवास 7.बैंक पासबुक 8. शपथ पत्र(नोटेरी पब्लिक) 9. 10 वीं, 12 वीं की मार्कशीट  नोट:-( *विद्यार्थी के भामाशाह कार्ड व आधार कार्ड और 10वी अंक तालिका में नाम ,पिता का नाम , जन्म तिथि,एक समान होना चाहिए नही है तो भामाशाह संशोधन कम से कम 15 दिन में होता है उस लिए आवेदन से वंचित नही रहे !समय पर त्रुटि सुधार करवाये* ) *उपरोक्त समस्त मूल दस्तावेज अवश्य साथ लावे

नवसृजित एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्र मांगे

जालोर :-   जिले में नवसृजित एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए 29 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि जिले में नवसृजित एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए 29 अगस्त तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं। जिले की रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन के तहत जालोर शहर के वार्ड संख्या 3, 19 व 23, भीनमाल शहर के वार्ड संख्या 4, 5, 17 व 22 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आडवाडा, सरत, बाकरा रोड़, रायपुरिया, आईपुरा, पीपरला की ढाणी, भोरडा, मीठडी, अजीतपुरा, रूण्डमाल की ढ़ाणी, विराणा, राउता, छजाला, नया चैनपुरा, खोखा, जेरण, देवदा का गोलिया (मोरसीम), धूंबडिया, नांदिया, मोरसीम, खेडा, लाखावास, करडा, धानोल, रतनपुरा, दांतवाडा, खाण्डादेवल, गजीपुरा, मणधर, खानपुर, रामसीन-।, रामसीन-।।, अगार, डांगरा, पालडी सोलंकियान, भादरूणा, झोटडा, टांपी, हेमागुडा, झाब, आकोली, आमली, आरवा, होतीगांव, शिवपुरा, रतौडा, टांपी, भूतेल, सरवाना, सागवाडा, पमाणा, भैंसवाड़ा व मडगांव में उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसी प्र...

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया छात्रों से संवाद

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महासंपर्क अभियान के तहत जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री मांगीलाल चौधरी ने स्थानीय चाणक्य विद्यापीठ विद्यालय में छात्रों से संवाद किया। सह जिला संयोजक कानसिंह राजपुरोहित ने सेल्फी विथ कैंपस महासंपर्क अभियान, सदस्यता अभियान की योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर चाणक्य विद्यापीठ के सांवलसिंह लोल, मोहनलाल देवासी, हितेश माली, श्रवण देवासी, अंकित दुआ, आशीष बाफना, जयेश त्रिवेदी, महिपालसिंह राव, नरपत राजपुरोहित, धनाराम देवासी, भाविन व्यास, लोकेश बोहरा, संजय देवासी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

10वीं व 12वीं फेल बीपीपी काेर्स के बाद कर सकेंगे स्नातक

आठवीं, 10वीं और 12वीं पास नहीं कर सके विद्यार्थी अब एक कोर्स करने के बाद सीधे स्नातक कर सकेंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ऐसे छात्रों को भी ग्रेजुएशन करने का मौका दे रहा है। छह माह के बीपीपी कोर्स के माध्यम से छात्र अब स्नातक में नामांकन करा सकते हैं।  इसके लिए एक ही अनिवार्य शर्त है कि अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया गया है। 

ब्रह्माकुमारी का नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 5 अगस्त को

ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र एवं ग्लोबल नेत्र संस्थान आबूरोड के संयुक्त तत्वावधान में 111वां नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 5 अगस्त को ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में आयोजित होगा। बीके गीता बहन ने बताया कि मंजुलादेवी अशोक संघवी के सौजन्य से आयोजित होने वाले शिविर में आंखों से संबंधित सभी प्रकार के रोगों की नि:शुल्क जांच कर उचित परामर्श प्रदान किया जाएगा। मोतियाबिन्द के ऑपरेशन योग्य मरीजों को ग्लोबल नेत्र अस्पताल आबूरोड ले जाकर अति आधुनिक फेको मशीन द्वारा आंखों का ऑपरेशन किया जााएगा। गरीब एवं बीपीएल परिवार के मरीजों को दवाई भी नि:शुल्क दी जाएगी। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा बहन लाड अपनी टीम के साथ सेवाए देंगी। 

भीनमाल उपखंड क्षेत्र में कृषि पर्यवेक्षक के 117 में से 101 पद लंबे समय से रिक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां देश के किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं लाते रहते है, लेकिन राज्य सरकार को शायद किसानों से इतना लगाव नहीं है। इसी कारण कृषि विस्तार के सहायक निदेशक अधिकारी के अधीनस्थ 117 में से वर्तमान में मात्र 16 पदों पर ही कृषि पर्यवेक्षक कार्यरत है। कृषि पर्यवेक्षक के 101 पद पिछले कई सालों से रिक्त होने से किसानों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। फसलों में लगने वाली बीमारियों की समय-समय पर जांच करने के साथ उसकी रोकथाम के लिए ऐसी स्थिति में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए फसलों में खराबी की निगरानी, बीमारियों पर काबू पाने के अलावा समय-समय पर आयोजित बैठकों में भाग लेना पड़ता है। ऐसे में किसानों को स्वयं के स्तर पर कृषि संबंधी जानकारी जुटाकर खेती करने को मजबूर है।  भीनमाल कृषि विस्तार कार्यालय के अधीन आने वालों गांवों में कृषि पर्यवेक्षक के ११७ में से १०१ पद रिक्त  यह पद चल रहे रिक्त  सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) भीनमाल कार्यालय के अधीन चितलवाना, सांचौर, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, बागोड़ा भीनमाल तहसील तथा रामसी...

जसवंतपुरा से जिले में होगी सीएम की एंट्री, सांचौर को छोड़कर चार विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी राजस्थान गौरव यात्रा

मुख्यमंत्री की यह यात्रा सांचौर विधानसभा क्षेत्र में नहीं जाएगी। शेष चार विधानसभा क्षेत्रों से होकर ही गुजरेगी। इसी प्रकार का रोडमैप तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में से सांचौर में वर्तमान में कांग्रेस से सुखराम बिश्नोई विधायक है। जबकि शेष चार में भाजपा के विधायक है। ऐसे में बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री खुद के विधायकों के कार्यों की समीक्षा भी करेंगी। 

भीनमाल. आदर्श विद्या मंदिर में प्रचार प्रमुखों की आयोजित बैठक।

भीनमाल | स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में जालोर जिले के 34 प्रचार प्रमुखों की बैठक जिला सचिव अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रचार प्रमुख हनुमान प्रसाद दवे ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रचार-प्रसार के बारे में बताया। दवे ने कहा कि प्रचार-प्रसार का माध्यम प्रभावी होना चाहिए। वर्तमान में प्रचार के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का भी प्रयोग कर सकते है। सचिव अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रचार का माध्यम सशक्त होना चाहिए। इस अवसर पर मुकेश माथुर, निम्बाराम, फुलवंती दवे, नम्रता व्यास, हिना कुमारी, चेतन पारीक, हरीश कुमार सहित सभी लोग उपस्थित थे। 

दांतीवास में 1 हजार 200 किसानों को 8 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण पत्र दिए

निकटवर्ती दांतीवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार को राज्य सरकार की ऋण माफी योजनांतर्गत 1 हजार 200 किसानों के 8 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण पत्र विधायक पूराराम चौधरी, प्रधान धुखाराम राजपुरोहित व सरपंच चैनराज चौधरी के हाथों से प्रदान किए गए। विधायक चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों के लिए सदैव तैयार है। बजट के दौरान सरकार ने प्रदेश के किसानों को राहत देने के लिए यह ऋण माफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है कि इतनी बडी तादाद में किसानों के ऋण माफ किए गए है। प्रधान धुखाराम राजपुरोहित ने कहा कि ऋण माफी के प्रमाण पत्र लेकर किसानों के चेहरे पर खुशी की चमक देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे किसानों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है आपकी मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान 1 हजार २०० किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समिति दांतीवास के द्वारा सरपंच संघ के प्रदेश मंत्री चैनराज चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष भाणाराम बोहरा, समिति अध्यक्ष की उपस्थिति में 8 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण पत्र किसानों को प्रदान किए गए। इस अवसर प...