10वीं व 12वीं फेल बीपीपी काेर्स के बाद कर सकेंगे स्नातक

आठवीं, 10वीं और 12वीं पास नहीं कर सके विद्यार्थी अब एक कोर्स करने के बाद सीधे स्नातक कर सकेंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ऐसे छात्रों को भी ग्रेजुएशन करने का मौका दे रहा है। छह माह के बीपीपी कोर्स के माध्यम से छात्र अब स्नातक में नामांकन करा सकते हैं। 

इसके लिए एक ही अनिवार्य शर्त है कि अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल