300 छात्राओं को वितरित की साइकिलें

 निकटवर्ती दांतीवास के आदर्श राउमा विद्यालय में शनिवार को कक्षा 9वीं की बालिकाओं को साइकल वितरण सरपंच चैनराज चौधरी के हाथों से की गई। इस दौरान 42 बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हनुमानाराम गौड, ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा, वीरमाराम चौधरी, हंजाराम, रतनाराम, बाबूलाल, नारणाराम मेघवाल, लक्ष्मीकांत मीणा, दीपक राजपुरोहित सहित कई लोग उपस्थित रहे। 

भीनमाल। दांतीवास में साइकिलों का वितरण करते सरपंच चैनराज चौधरी। 



उपखंड मुख्यालय पर साइकिल वितरण समारोह विधायक नारायण सिंह देवल के आतिथ्य में साइकिल वितरण समारोह आयोजित कर 300 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई। इस मौके देवल ने कहा कि सीएम ने सभी पंचायत मुख्यालय पर सीनियर माध्यमिक विद्यालय की घोषणा कर ऐतिहासिक कदम उठाया। उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ व भाजपा मंडल अध्यक्ष उक सिंह परमार ने भी संबोधित कर बालिका शिक्षा पर जोर दिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच भूप सिंह डाभी, भगवानाराम बिश्नोई, महादेवाराम देवासी, किशन पंवार, झालाराम परिहार, पदमाराम सहित कई जने मौजूद थे। 

उम्मेदपुर विद्यालय में छात्राओं को वितरित की साइकिलें 
गुडा बालोतान/पावटा| निकटवर्ती उम्मेदपुर गांव में स्थित श्री पाश्र्वनाथ आदर्श राउमा विद्यालय में शनिवार को सरपंच शारदादेवी परमार एवं प्रधानाचार्य प्रतापराम गर्ग की मौजूदगी में मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा नवमी की छात्राओं को साइकिलें वितरण की गई। अतिथि रूप में शंकरलाल हीरागर व प्रतापाराम मेवाड़ा मौजूद रहे। इस मौके पुखराज, रमेश कुमार सुथार, महेश कुमार, ललिता शर्मा, अंजू व्यास, मंछाराम लोहार, रविन्द्र कुमार पारीक, देवी दवे, महावीरसिंह समेत कई अभिभावक व विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल