ब्रह्माकुमारी का नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 5 अगस्त को
ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र एवं ग्लोबल नेत्र संस्थान आबूरोड के संयुक्त तत्वावधान में 111वां नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 5 अगस्त को ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में आयोजित होगा। बीके गीता बहन ने बताया कि मंजुलादेवी अशोक संघवी के सौजन्य से आयोजित होने वाले शिविर में आंखों से संबंधित सभी प्रकार के रोगों की नि:शुल्क जांच कर उचित परामर्श प्रदान किया जाएगा। मोतियाबिन्द के ऑपरेशन योग्य मरीजों को ग्लोबल नेत्र अस्पताल आबूरोड ले जाकर अति आधुनिक फेको मशीन द्वारा आंखों का ऑपरेशन किया जााएगा। गरीब एवं बीपीएल परिवार के मरीजों को दवाई भी नि:शुल्क दी जाएगी। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा बहन लाड अपनी टीम के साथ सेवाए देंगी।
Comments
Post a Comment