एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया छात्रों से संवाद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महासंपर्क अभियान के तहत जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री मांगीलाल चौधरी ने स्थानीय चाणक्य विद्यापीठ विद्यालय में छात्रों से संवाद किया। सह जिला संयोजक कानसिंह राजपुरोहित ने सेल्फी विथ कैंपस महासंपर्क अभियान, सदस्यता अभियान की योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर चाणक्य विद्यापीठ के सांवलसिंह लोल, मोहनलाल देवासी, हितेश माली, श्रवण देवासी, अंकित दुआ, आशीष बाफना, जयेश त्रिवेदी, महिपालसिंह राव, नरपत राजपुरोहित, धनाराम देवासी, भाविन व्यास, लोकेश बोहरा, संजय देवासी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment