मां का दूध है शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार
मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार और यह अमृत के समान होता है। इसलिए छह माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए। मां का दूध पिलाने से शिशु के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है और वह जीवन भर स्वस्थ रहता है। छह माह के बाद बच्चे को उपरी आहार देना चाहिए। ये विचार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मनाए जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत सोमवार को जालोर शहर के भीनमाल रोड स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में स्थित ट्रोमा सेंटर में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत जालोर शहर में गठित महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को स्तनपान का महत्व बताया गया।
कार्यक्रम में मदर मिल्क बैंक के प्रभारी डॉ मुकेश कुमार चौधरी तथा डॉ त्रिलोक चौहान ने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए मनाए जा रहे सप्ताह की जानकारी देते हुए कहा कि स्तनपान करवाने से बच्चों में अंतर आसानी से रखा जा सकता हैं। वहीं महिला भी स्वस्थ रहती है। उन्होंने कहा कि जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात शिशु को मां का दूध पिलाना चाहिए। कार्यक्रम में शहरी कार्यक्रम प्रबंधक हरफुल घिन्टाला, सीओ आईईसी कमल गहलोत, हैल्थ मैनेजर डॉ अनूपसिंह, आशा सहयोगिनियां व महिला आरोग्य समिति की सदस्य मौजूद थी।
कार्यक्रम में मदर मिल्क बैंक के प्रभारी डॉ मुकेश कुमार चौधरी तथा डॉ त्रिलोक चौहान ने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए मनाए जा रहे सप्ताह की जानकारी देते हुए कहा कि स्तनपान करवाने से बच्चों में अंतर आसानी से रखा जा सकता हैं। वहीं महिला भी स्वस्थ रहती है। उन्होंने कहा कि जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात शिशु को मां का दूध पिलाना चाहिए। कार्यक्रम में शहरी कार्यक्रम प्रबंधक हरफुल घिन्टाला, सीओ आईईसी कमल गहलोत, हैल्थ मैनेजर डॉ अनूपसिंह, आशा सहयोगिनियां व महिला आरोग्य समिति की सदस्य मौजूद थी।
Comments
Post a Comment