क्षेंमकरी माता तलहटी पर आयोजित किसान संघ की बैठक। सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला, किसान सीएम की गौरव

भारतीय किसान संघ की बैठक स्थानीय क्षेमंकरी माता मंदिर तलहटी में प्रदेश उपाध्यक्ष मगाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संभाग अध्यक्ष सोमाराम ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है। इसको लेकर समय-समय पर किसान संघ मांग करता आ रहा है, लेकिन आश्वासन ही मिलता है। सुराज संकल्प यात्रा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार आने पर हम सिंचाई के लिए पानी देने के लिए कार्य शुरू करेंगे। इसके साथ ही चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि भाजपा सरकार आने पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने की योजना पर पूरा जोर दिया जाएगा। बैठक में उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किए जाने से सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आगामी गौरव यात्रा का विरोध कर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष सोमाराम चौधरी, मंत्री छोगाराम चौधरी, सह मंत्री सुभाषचंद्र विश्रोई पूनासा, भलाराम सारियाणा, नवाराम देवासी, पूनमाराम चौधरी, भाखराराम चितलवाना, सवाराम पुरोहित, खंगाराराम देवासी सहित कई किसान उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल