भीनमाल. आदर्श विद्या मंदिर में प्रचार प्रमुखों की आयोजित बैठक।

भीनमाल |स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में जालोर जिले के 34 प्रचार प्रमुखों की बैठक जिला सचिव अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रचार प्रमुख हनुमान प्रसाद दवे ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रचार-प्रसार के बारे में बताया। दवे ने कहा कि प्रचार-प्रसार का माध्यम प्रभावी होना चाहिए। वर्तमान में प्रचार के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का भी प्रयोग कर सकते है। सचिव अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रचार का माध्यम सशक्त होना चाहिए। इस अवसर पर मुकेश माथुर, निम्बाराम, फुलवंती दवे, नम्रता व्यास, हिना कुमारी, चेतन पारीक, हरीश कुमार सहित सभी लोग उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल