भारतीय किसान संघ का अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न

|जसवंतपुरा सोमवार को जसवंतपुरा व भीनमाल तहसील की भारतीय किसान संघ का अभ्यास वर्ग का आयोजन दुदेश्वर महादेव मंदिर दांतलावास में मंहत हीराभारती महाराज के सान्निध्य में हुआ। जसवंतपुरा तहसील अध्यक्ष नरसाराम व रानीवाड़ा अध्यक्ष राणसिह व मंत्री राणाराम कि उपस्थिति में बैठक का आयेाजन किया गया। बैठक में किसानों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सोमाराम चौधरी ने किसानों को संगठन का महत्व समझाया। वहीं दोनों तहसील के अध्यक्षों ने अनुशासन, पद्धति, जैविक कृषि, राष्ट्रीयता के विषय में अलग-अलग जानकारी दी। वहीं सनदाराम, हरिसिंह देवल ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर बाबूलाल, भेमराज, नारायणसिंह, रामसिंह, जीवाराम आदि कई लोग मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल