भीनमाल की स्टेट बैंक में कर्मचारियों की कमी घंटों कतार में खड़े रहते हैं उपभोक्ता

भीनमाल . भारतीय स्टेट बैंक की खारी रोड स्थित चेस्ट ब्रांच में नकदी जमा करवानी हो अथवा बडी राशि आहरित करनी हो तो ग्राहकों की लंबी फेहरिस्त के चलते लाईन में घंटों इंतजार करने के बाद ही उसका नंबर लग पाता है। इस शाखा में करीब 30 हजार उपभोक्ताओं के खाते है जिससे रोजाना करोड़ों का लेनदेन होता है। कर्मचारियों की कमी के चलते यहां उपभोक्ताओं के कार्य देरी से होते है। चेस्ट ब्रांच होने से शहर की सभी छोटी बैंकों, शराब के ठेकेदारों एवं व्यापारियों का कैश यहां जमा होता है। इस बारे में मैनेजर उम्मेदमल सुथार बताते है कि बैंक में स्वीकृत 10 पदों में से 4 पद खाली होने से परेशानी आ रही है।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल