निकटवर्ती आलड़ी ग्राम पंचायत में छ:माही सामाजिक अंकेक्षण ऑडिट बैठक सरपंच दलाराम राणा की अध्यक्षता में

निकटवर्ती आलड़ी ग्राम पंचायत में छ:माही सामाजिक अंकेक्षण ऑडिट बैठक सरपंच दलाराम राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संपूर्ण छ: माही का वित्तीय लेखा-जोखा पेश किया गया। इस दौरान प्रभारी पंचायत अधिकारी उदाराम चौधरी ने ऑडिट की जांच की। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी बलवीरसिंह, ग्राम सेवक गीता चौधरी, बीआरपी भंवरलाल, पंचायत सहायक छोगाराम चौधरी, लीलाराम, लादूराम, प्रभुराम, भैराराम पुरोहित, रणछोडाराम, खीमाराम, प्रकाश, हितेश सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल