ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में नेत्र चिकित्सा शिविर में 395 की मरीजों की आंखें जांचीं
ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र में रविवार को आयोजित हुए 111वें नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के तहत 395 मरीजों के आंखों की जांच की गई। मंजुलादेवी अशोक संघवी के सौजन्य से आयोजित शिविर में जैनमुनि प्रसन्नदेव विजय महाराज व नन्दीसेन महाराज का सानिध्य रहा। इस मौके प्रसन्नदेव महाराज ने कहा कि मनुष्य को परमात्मा का ध्यान करना चाहिए तभी उसके प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। शिविर में 40 मरीजों को ऑपरेशन के लिए ग्लोबल नेत्र अस्पताल आबूरोड ले जाया गया।
इस अवसर पर बाबूलाल कोठारी, माणकमल भंडारी, चंपालाल बाफना, कुंदनमल जैन, ओटमल बोहरा, सुरेश जालोरी, चंपालाल वर्धन, भंवरलाल वर्धन, भरत संघवी, गौतम संघवी, भंवर फोलामुथा, कांतीलाल, ललित संघवी, गुमानसिंह राव, लक्ष्मण भजवाड, बीके संध्या, किर्ती, अंजली, सुरभि सहित जैन समाज के कई महानुभाव तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भीनमाल। ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़।
10 वर्ष में 8 हजार 800 का ऑपरेशन : बीके गीता बहन ने बताया किब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र द्वारा पिछले दस वर्षों से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे है जिसमें 8 हजार 800 लोगों के ऑपरेशन कर उन्हें आंखों की रोशनी दिलाई है।
इस अवसर पर बाबूलाल कोठारी, माणकमल भंडारी, चंपालाल बाफना, कुंदनमल जैन, ओटमल बोहरा, सुरेश जालोरी, चंपालाल वर्धन, भंवरलाल वर्धन, भरत संघवी, गौतम संघवी, भंवर फोलामुथा, कांतीलाल, ललित संघवी, गुमानसिंह राव, लक्ष्मण भजवाड, बीके संध्या, किर्ती, अंजली, सुरभि सहित जैन समाज के कई महानुभाव तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भीनमाल। ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़।
10 वर्ष में 8 हजार 800 का ऑपरेशन : बीके गीता बहन ने बताया किब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र द्वारा पिछले दस वर्षों से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे है जिसमें 8 हजार 800 लोगों के ऑपरेशन कर उन्हें आंखों की रोशनी दिलाई है।
Comments
Post a Comment