पूनासा के आवासीय विद्यालय में नव-प्रवेशी बालिकाओ का किया स्वागत
भीनमाल | सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पूनासा में नव-प्रवेशी बालिकाओ का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया प्रधानाध्यापिका अंजू सोढ़ा ने बताया की ब्लॉक स्तर पर एजुकेट गर्ल्स टीम द्वारा अनामाकित व ड्रापआउट बालिकाओं को केजीबीवी में प्रवेश दिलाया हैं। विधालय स्टाफ सहित एजुकेट गर्ल्स के जिला कार्यक्रम सहायक डूंगरसिंह धवला, ब्लॉक अधिकारी वसीम खान ने नवप्रवेशी बालिकाओ का सवागत किया गया। इस अवसर पर वार्डन पूनम, निशा शर्मा, किरण वर्मा, मफी देवासी, हनवंत कंवर, मेघाराम सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment