विधायक चौधरी ने गांवों में जनसंवाद कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
निकटवर्ती लूणावास गांव में विधायक पूराराम चौधरी ने रविवार को बिजली, पानी, सड़क व अन्य जनसमस्याओं के निवारण के लिए जनसंवाद का आयोजन किया गया। विधायक चौधरी ने कहा कि इस बार समय पर बरसात नहीं होने के कारण खेतों में खड़ी फसलें जलने लग गई है।
कई फसलें तो नष्ट हो चुकी है, लेकिन किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि राज्य सरकार इसके लिए पूरी तरह सहायता के लिए तैयार है। इस दौरान उन्होंने किसानों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात चौधरी ने आगामी गौरव यात्रा को लेकर कावतरा, बागावास, मिण्डावास, जेरण, वाडाभाडवी गांवों में ग्रामीणों से संपर्क कर गौरव यात्रा की जानकारी दी। इस दौरान लूणावास सरपंच मोहनलाल मेघवाल, दांतीवास सरपंच चैनराज चौधरी, इंद्रसिंह निम्बावास, अजाराम चौधरी, बगताराम चौधरी, आवडदान चारण, जोईताराम सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कई फसलें तो नष्ट हो चुकी है, लेकिन किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि राज्य सरकार इसके लिए पूरी तरह सहायता के लिए तैयार है। इस दौरान उन्होंने किसानों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात चौधरी ने आगामी गौरव यात्रा को लेकर कावतरा, बागावास, मिण्डावास, जेरण, वाडाभाडवी गांवों में ग्रामीणों से संपर्क कर गौरव यात्रा की जानकारी दी। इस दौरान लूणावास सरपंच मोहनलाल मेघवाल, दांतीवास सरपंच चैनराज चौधरी, इंद्रसिंह निम्बावास, अजाराम चौधरी, बगताराम चौधरी, आवडदान चारण, जोईताराम सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment