सूचना_मुख्यमंत्री_उच्च_शिक्षा_छात्रवृत्ति_योजना

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 से बढ़ाकर  31अगस्त_2018_कर_दी_गई_है
जो विद्यार्थी नियमित 12वीं 2018 में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की है वे सभी छात्र छात्राएं मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति फॉर्म भरने के लिए पात्र हैं!
फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है:-
1.भामाशाह कार्ड या नामांकन नंबर
2.आधार कार्ड
3.जाति प्रमाण पत्र(ऑनलाईन जारी किया हुआ)
4.आय प्रमाण पत्र (मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना प्रपत्र)
5.फीस की रसीद
6. मूलनिवास
7.बैंक पासबुक
8. शपथ पत्र(नोटेरी पब्लिक)
9. 10 वीं, 12 वीं की मार्कशीट 

नोट:-( *विद्यार्थी के भामाशाह कार्ड व आधार कार्ड और 10वी अंक तालिका में नाम ,पिता का नाम , जन्म तिथि,एक समान होना चाहिए नही है तो भामाशाह संशोधन कम से कम 15 दिन में होता है उस लिए आवेदन से वंचित नही रहे !समय पर त्रुटि सुधार करवाये* )
*उपरोक्त समस्त मूल दस्तावेज अवश्य साथ लावे

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल