दांतीवास में 1 हजार 200 किसानों को 8 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण पत्र दिए
निकटवर्ती दांतीवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार को राज्य सरकार की ऋण माफी योजनांतर्गत 1 हजार 200 किसानों के 8 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण पत्र विधायक पूराराम चौधरी, प्रधान धुखाराम राजपुरोहित व सरपंच चैनराज चौधरी के हाथों से प्रदान किए गए। विधायक चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों के लिए सदैव तैयार है। बजट के दौरान सरकार ने प्रदेश के किसानों को राहत देने के लिए यह ऋण माफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है कि इतनी बडी तादाद में किसानों के ऋण माफ किए गए है। प्रधान धुखाराम राजपुरोहित ने कहा कि ऋण माफी के प्रमाण पत्र लेकर किसानों के चेहरे पर खुशी की चमक देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे किसानों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है आपकी मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान 1 हजार २०० किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समिति दांतीवास के द्वारा सरपंच संघ के प्रदेश मंत्री चैनराज चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष भाणाराम बोहरा, समिति अध्यक्ष की उपस्थिति में 8 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण पत्र किसानों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर उप सरपंच कृष्ण कुमार, सुरेन्द्रसिंह, गोपाराम, जगदीश बोहरा, जेसाराम सहित कई किसान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment