महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव पर हुई चर्चा

स्थानीय नेहरू बालोद्यान में आंजणा कलबी समाज छात्रसंघ कार्यकारिणी की बैठक चैनराज पटेल की अध्यक्षता में हुई जिसमें आंजणा छात्रसंघ की कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं आगामी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर चर्चा की गई। 

बैठक को संबोधित करते हुए विक्रम चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय में नवप्रवेशित आंजणा समाज के युवाओं को जोड़कर जल्दी ही नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करेगें साथ ही समाज की बहिन बेटियों में जागरुकता लाने एवं हर क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को देखते हुए आगामी गुरुवार को आंजणा कलबी समाज की छात्रा वर्ग की कार्यकारिणी की घोषणा करने की बात कही। इस दौरान चैनराज पटेल ने बताया कि बैठक के दौरान सुरेश कुमार बागली ने इस सत्र 2018-19 में महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। जिस पर समाज के सभी युवाओं ने उनका समर्थन किया। इस दौरान आंजणा छात्रसंघ अध्यक्ष जैसाराम पटेल, सचिव कृष्ण चौधरी, सुरेश बागली, लक्ष्मण धुम्बडिया, रमेश चौधरी, जामताराम वाड़ा, जबराराम निबाऊ, दूधाराम दांतिवास, अशोक चौधरी जैलातरा, रमेश चौधरी जैलातरा सहित कई उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल