बर्तन में फंस गया था 3 साल के मासूम का सिर, मां का था बुरा हाल, फिर ऐसे निकाला
राजस्थान के जालोर में एक 3 साल के मासूम का सिर स्टील के बर्तन में फंसने की घटना सामने आई है। सिर में बर्तन फंसने की वजह से बच्चा घबरा गया और बुरी तरह से रोने लगा। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बर्तन काटकर बच्चे का सिर उसमें से निकाला। बच्चे का सिर बर्तन से निकालने में ग्रामीणों को भी आधा घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। जैसे तैसे ग्रामीणों ने बर्तन को काटा और बच्चे का सिर निकाला। जब तब बच्चे का सिर बर्तन में फंसा रहा वह लगातार रोता रहा। इस दौरान बच्चे की मां भी बदहवास हो गई थी। उसका भी बच्चे की हालत को देखकर बुरा हाल होने लगा था।वहीं इस घटना को लेकर एक ग्रामीण ने कहा कि बच्चे का सिर जिस तरह से बर्तन में फंस गया था ऐसे में बर्तन काटना काफी दिक्कतों भरा था।
बड़ी मुश्किल से बर्तन को काटने का काम किया गया।
बर्तन में सिर फंसने की वजह से बच्चा घबरा गया था रोने की वजह से उसे सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी थी हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता और समझदारी से बच्चे को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा और वह सुरक्षित है।
गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब बच्चे ने इस तरह से सिर को बर्तन में फंसा लिया। इसके पूर्व भी कई बार बच्चों द्वारा चीजें निगलने की वजह से सांस लेने में दिक्कत आने सहित अन्य मामले सामने आ चुके हैं।
Comments
Post a Comment