नवसृजित एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्र मांगे
जालोर :- जिले में नवसृजित एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए 29 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि जिले में नवसृजित एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए 29 अगस्त तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं। जिले की रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन के तहत जालोर शहर के वार्ड संख्या 3, 19 व 23, भीनमाल शहर के वार्ड संख्या 4, 5, 17 व 22 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आडवाडा, सरत, बाकरा रोड़, रायपुरिया, आईपुरा, पीपरला की ढाणी, भोरडा, मीठडी, अजीतपुरा, रूण्डमाल की ढ़ाणी, विराणा, राउता, छजाला, नया चैनपुरा, खोखा, जेरण, देवदा का गोलिया (मोरसीम), धूंबडिया, नांदिया, मोरसीम, खेडा, लाखावास, करडा, धानोल, रतनपुरा, दांतवाडा, खाण्डादेवल, गजीपुरा, मणधर, खानपुर, रामसीन-।, रामसीन-।।, अगार, डांगरा, पालडी सोलंकियान, भादरूणा, झोटडा, टांपी, हेमागुडा, झाब, आकोली, आमली, आरवा, होतीगांव, शिवपुरा, रतौडा, टांपी, भूतेल, सरवाना, सागवाडा, पमाणा, भैंसवाड़ा व मडगांव में उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसी प्रकार जिले में नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के अन्तर्गत रटूजा, रेवत, पादरली, मेंगलवा, दादाल, तिलोडा, राउता, नई मोरसीम, नरसाणा, दासपां, कोटडा, अंबातरी, मोरूखेडा, केरिया, सुराचन्द, सिपाहियों की ढाणी (खेजडियाली), नलधर, दुठवा, चितलवाना, आम्बा का गोलिया (झाब) व चारणीयम ग्राम में नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
Comments
Post a Comment