नर्मदा का पानी भीनमाल तक पहुंचाने में विफल रहे विधायक : समरजीत सिंह
क्षेंमकरी तलहटी स्थित माली समाज धर्मशाला में रविवार को दैनिक भास्कर के तत्वावधान में विधायक एक मंच पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे से शुरू हुए भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। लोगों ने भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्याएं, सीवरेज मामला, नालियों पर अतिक्रमण, जाकोब तालाब की स्वच्छता, सागी नदी पर कार्य जानबूझकर रोकने समेत मुद्दों पर अनदेखी करने का आरोप लगाए। वहीं सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं भी सामने रखी। कई मुद्दों पर लोगों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह को भी घेरा और विपक्ष की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए। भीनमाल विधानसभा से इन्होंने पूछे सवाल : पूर्व प्रधान देराम विश्नोई, किसान नेता विक्रमसिंह पूनासा, भगवानाराम विश्नोई, पूर्व पालिकाध्यक्ष गुमानमल परमार, एडवोकेट शिवनारायण विश्नोई, शैतानसिंह भाटी, मोहम्मद हनीफ खां तवाव, ललित राजपुरोहित वणधर, ओमप्रकाश खोरवाल, मदनलाल महेश्वरी, अर्जुन पुरोहित, एडवोकेट सत्यवानसिंह राजपुरोहित, शिक्षक रणजीत नट, मनीष राजपुरोहित, जोरावरसिंह राव। भीनमाल म...