Posts

Showing posts from October, 2018

नर्मदा का पानी भीनमाल तक पहुंचाने में विफल रहे विधायक : समरजीत सिंह

क्षेंमकरी तलहटी स्थित माली समाज धर्मशाला में रविवार को दैनिक भास्कर के तत्वावधान में विधायक एक मंच पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे से शुरू हुए भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। लोगों ने भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्याएं, सीवरेज मामला, नालियों पर अतिक्रमण, जाकोब तालाब की स्वच्छता, सागी नदी पर कार्य जानबूझकर रोकने समेत मुद्दों पर अनदेखी करने का आरोप लगाए। वहीं सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं भी सामने रखी। कई मुद्दों पर लोगों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह को भी घेरा और विपक्ष की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए।  भीनमाल विधानसभा से इन्होंने पूछे सवाल : पूर्व प्रधान देराम विश्नोई, किसान नेता विक्रमसिंह पूनासा, भगवानाराम विश्नोई, पूर्व पालिकाध्यक्ष गुमानमल परमार, एडवोकेट शिवनारायण विश्नोई, शैतानसिंह भाटी, मोहम्मद हनीफ खां तवाव, ललित राजपुरोहित वणधर, ओमप्रकाश खोरवाल, मदनलाल महेश्वरी, अर्जुन पुरोहित, एडवोकेट सत्यवानसिंह राजपुरोहित, शिक्षक रणजीत नट, मनीष राजपुरोहित, जोरावरसिंह राव।  भीनमाल म...

श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ में शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया सुरभि गोमाता का पूजन

शरद पूर्णिमा का पूरा दिन श्रीपथमेड़ा गोधाम महातीर्थ परिसर में गो महिमा के नारों तथा संकीर्तन से गुंजायमान रहा। गो महिमा भगवन्न नाम संकीर्तन शुभारंभ से पूर्व गोऋषि स्वामी दतशरणानंद महाराज के सानिध्य में सुरभि गोमाता का प्रत्यक्ष पूजन हुआ। कथाकार बिट्ठल कृष्ण महाराज ने मीराबाई के पद ओ म्हारा जन्म-जन्म रा साथी..,को संगीतमय गाया तो सैकड़ों नर-नारी भक्त-भाविक झूम उठे। गोभक्त अलोक सिंघल ने आगामी 18 दिसंबर से प्रारंभ हो रही गोधाम पथमेड़ा की रजत जयंती के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला तथा मास्टर डूंगराराम ने मंच संचालन किया। हरचंद भाई की टीम ने गुजराती मे संकीर्तन प्रस्तुति दी। नारायण सरोवर -कच्छ गुजरात में दीपावली से शुभारंभ हो रहे गो-नवरात्रि महोत्सव में पधारने के गुजरात आयोजन समिति के मगनीराम भाई ने मंच से निमंत्रण दिया। बड़ी संख्या में गोसेवकों को आज के कार्यक्रम के मनोरथी यजमान जगदीश-भंवर भाटीप हाल मुंबई वालों की तरफ से शुद्ध गोघृत एवं पंचगव्य निर्मित महाप्रसादी ग्रहण की। दोपहर पश्चात स्वामी महाराज के सान्निध्य में श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।  तत्पश्चा...

रिश्वतखोरी में एईएन पकड़ा तो सड़क निर्माण पर उठे सवाल, गुणवत्ता जांचने दिल्ली से पहुंची टीम

रानीवाड़ा क्षेत्र में कुछ महीने पहले बनी सड़कों की गुणवत्ता जांचने के लिए दिल्ली की विशेष टीम बुधवार को रानीवाड़ा पहुंची। क्वालिटी कंट्रोल दिल्ली के चीफ इंजीनियर समेत दल रानीवाड़ा पहुंचा। जहां प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत दो स्थानों पर बनी सड़कों के नमूने लिए।  रानीवाड़ा क्षेत्र में बीते कुछ समय से धड़ाधड़ सड़कों की मरम्मत हुई थी और नई सड़कें भी बनाई गई थी। यहां पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता भी ठेकेदार से रिश्वत लेते पकड़े जा चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने भी सड़कों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े किए थे। ऐसे में अब चुनावों को देखते हुए गुणवत्ता जांचने पहुंची टीम को देख लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। टीम ने दो सड़कों का निरीक्षण कर नमूने लिए।  पीडब्ल्यूडी एईएन 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया ताे सड़क निर्माण पर उठे थे सवाल  दिल्ली की टीम ने इन सड़कों की जांच की  नई दिल्ली सार्वजनिक निर्माण विभाग (क्वालिटी कंट्रोल) के चीफ इंजीनियर नजीर अहमद मय टीम ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सेवाडिय़ा महादेव मंदिर से चौधरी हॉस्टल तक बनी दो किलोमीटर की सडक़ त...

साढ़े नौ हजार बिजली बिलों की जांच, 750 में गड़बड़झाला उजागर, ‌Rs. 19.24 लाख नहीं हुए जमा

पूर्व में भी किया था घोटाला  इसी ई-मित्र संचालक ने मार्च माह में भी विद्युत बिलों में गड़बड़ी की थी, लेकिन उस दौरान उसने आनन-फानन में गड़बड़ी वाले बिल तुरंत ही जमा कर दिए थे, जिससे मामला आगे नहीं बढ़ पाया था। ई-मित्र संचालक खिड़की पर पहुंचने वाले पांच उपभोक्ताओं में से एक उपभोक्ता का बिल जमा नहीं करता था ऐसे में इस बार मामला उजागर होने में दो महीना का समय लग गया। जुलाई माह का बिल सितंबर व सितंबर का अक्टूबर में पिछला बकाया जुड़कर आने के बाद ही मामला सामने आया।  उपभोक्ता हो रहे है परेशान  दरअसल, ई-मित्र डिस्कॉम परिसर में ही स्थित होने के कारण अधिकतर उपभोक्ताओं ने बिल यहीं जमा करवाए थे। डिस्कॉम कार्यालय से कई ग्रामीण उपभोक्ता भी जुड़े हुए है जो अपने कृषि कनेक्शन का बिल यहीं जमा करवाने के लिए आते है। अब उपभोक्ताओं को मिल रहे बिलों में गड़बड़ी पाए जाने पर रोजाना डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है।  कई उपभोक्ता तो ऐसे है जो रोजाना बस का किराया चुकाकर बिल का समाधान करवाने के लिए पहुंच रहे है।  आज से जमा होंगे बिल  रोजाना पहुंच रहे उपभोक्ता 

थोबाउ में एक दिवसीय वालीबाॅल प्रतियोगिता संपन्न

भीनमाल |  निकटवर्ती थोबाऊ गंाव में स्व.श्री खेमाराम चौधरी की स्मृति में एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व बीईईओ छोगाराम राहड़ की अध्यक्षता में एवं डॉ.दिनेश जांभाणी के विशिष्ट आतिथ्य में पूर्व विद्यार्थी परिषद और आदर्श रा.उ.मा.विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। पूर्व विद्यार्थी परिषद के इंजी.ओम साऊ ने बताया कि प्रतियोगिता में 36 टीमों ने भाग लिया। बीईईओ राहड़ ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ दैनिक जीवन में खेलना भी जरूरी हैं। डॉ. जाम्भाणी ने सभी खिलाडय़िों से खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। प्रतियोगिता में आज़ाद दल पुनासा ने जम्भेश्वर क्लब पमाणा को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया। व्याख्याता भोमाराम बिश्नोई ने समस्त खिलाडिय़ों को पारितोषिक वितरण करते हुए आयोजन की सफलता का साधुवाद दिया। इस मौके आर.के.ढाका, मोहन भादु, हाजाराम राणा, धनाराम चौधरी, भाखराराम गोदारा, हनुमान सियाग, मनोहर जाणी, दिनेश सियाग,व्याख्याता दीपाराम, साँवलाराम चौधरी,ओमप्रकाश खिलेरी, विकास साऊ एवं श्रवण इराम मौजूद रहे। 

देश के सम्मान और स्वाभिमान को माध्यम बनाकर वक्ताओं ने किया मतदान का आह्वान

स्थानीय क्षेमंकरी माता तलहटी पर भाजपा-युवा मोर्चा द्वारा विधान सभा भीनमाल का नवमतदाता अभिनंदन समारोह एवं नवशक्ति सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित नवमतदाता अभिनंदन के प्रदेश समन्वयक जोगेंद्रसिंह सिलोर ने कहा कि देश के सम्मान और स्वाभिमान को जिंदा रखने के लिए नवमतदाताओं को बढ़चढक़र मतदान करने का आह्वान किया। समारोह में सांसद देवजी एम पटेल ने युवाओं को दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया।  प्रधान धुखाराम पुरोहित ने नवमतदाताओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उप जिला प्रमुख गिरधरकंवर ने कहा कि पहलीबार मतदान का अनुभव अलग ही है, सभी से मतदान में भाग लेने का आह्वान किया। सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष विरदसिंह पांथेडी, विधानसभा संयोजक भभूताराम माली ने नव शक्ति केंद्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हिंगलाज चारण ने सभी नव मतदाताओं का अतिथिजनो से अभिनंदन करवाया। इसी प्रकार विधायक पूराराम चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री जसराज राजपुरोहित, पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी, के सेठ ने भी अपने विचार रखते हुए युवाओं में जोश भरा। इस...

रैगर जाति की उत्पत्ति एवं संपूर्ण इतिहास की पुस्तक का किया विमोचन

रैगर जाति की उत्पत्ति एवं संपूर्ण इतिहास की पुस्तक का किया विमोचन  भीनमाल | स्थानीय जटिया रैगर समाज सभा भवन में पुस्तक रैगर जाति की उत्पत्ति व संपूर्ण इतिहास का विमोचन किया गया। ओमप्रकाश खोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में रेगर समाज के वरिष्ठ लेखक डॉ.पीएन रछौया द्वारा रचित पुस्तक रैगर जाति की उत्पत्ति व संपूर्ण इतिहास का विमोचन कर समाजसेवीओं सहित अन्य को पुस्तके भेंट की। इस अवसर पर एडवोकेट कमल भट्ट,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरपी नवल पार्षद लीला देवी, समाजसेवी सुनील पेंटर, नवीन सुखाडिय़ा,राजकीय महाविद्यालय की संयुक्त सचिव अंजली फुलवारिया सहित कई समाजबंधु मौजूद थे। 

भीनमाल में न्यू हॉलेंड ट्रैक्टर एजेंसी का हुआ शुभारंभ

शहर के जुंजाणी रोड पर न्यू हॉलेंड टै्रक्टर के डिलर भगवती ट्रेक्टर एजेंसी की शुभारंभ गायत्री विद्या पीठ के गुरुजनों के हाथों किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक पूराराम चौधरी के हाथों न्यू हॉलेंड 3600 मॉडल के टै्रक्टर को लॉंच किया। इस दौरान कंपनी के प्रदेश सेल्स हेड धर्मवीर, एरिया सेल्स अधिकारी धीरेन्द्र ओझा ने मौजूद किसानो एवं व्यापारीयों को फोर्ड की विरासत वाली न्यू होलेंड ट्रैक्टर की खूबियों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके नपा अध्यक्ष सांवलाराम देवासी,उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली सहित दर्जनों व्यापारी व किसान मौजूद रहे। 

बिजली विभाग के ई-मित्र संचालकों का घोटाला, बिल के पैसे लेकर हुए फरार

Image
भीनमाल:  सरकार ने आमजन को राहत पहुचानें को लेकर जगह-जगह पर ई-मित्र खोल दिया लेकिन यही मित्र अब लूटेरे बन गए हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं  जालौर  जिले के भीनमाल की जहां पर गांव से आने वाले भोलेभाले किसानों ने ई-मित्र पर बिजली के बिल भरने के लिए पैसे तो जमा करवाए गए लेकिन उनके इस पैसे से किसानों के बिजली बिल नहीं बल्कि संचालक अपनी जेब भरकर रफूचक्कर हो गए. खबरों की मानें तो किसानों ने जब बिल के लिए पैसे दिए तो ई-मित्र संचालकों ने फर्जी मोहर लगाकर किसानों को बिल वापस थमा दिया. जिसके बाद जब किसानों के पास दोबारा बिजला के बिल आए तो उन बिलों में पैनेल्टी के पैसे जुड़कर आए जिसके बाद किसानों के होश उड़ गए. जिसके बाद इस मुद्दे पर बड़ी संख्या में

विवादित रास्ते से शव नहीं ले जाने को लेकर 9 घंटे तक अड़ा रहा भील समाज, प्रशासन को तोड़नी पड़ी घर की दीवार

भीनमाल. बाली मेेें शव को रास्ते से ले जाने का विरोध करते हुए लोग।  दीवार को लेकर पुलिस को सौंपा था ज्ञापन  भील समाज ने कहा कि मानाराम चौधरी द्वारा रास्ते में दीवार खड़ी करने पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को सात दिन पूर्व ही ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया था। एक माह पूर्व भील समाज की एक बालिका की मौत हुई थी। उस समय भी इस रास्ते पर नींव भरी हुई थी। तब भी बालिका के शव को लेकर नींव के ऊपर होकर गुजरना पड़ा था। दाह संस्कार के पश्चातï् लौटने पर मानाराम द्वारा रोका गया था। जिसके लिए भी उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट पेश की थी।  भीनमाल. अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए दीवार को तोड़ते हुए लोग।  भील समाज ने कहा-मनमर्जी से खड़ी की दीवार  भील समाज के लोगों ने बताया कि श्मशान घाट की ओर जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग कई वर्षों से हो रहा हैं। उन्होंने कहा मानाराम ने अपनी मनमर्जी से दीवार खड़ी कर दी। 

अनूठा आध्यात्मिक मेला, शेर व गाय को एक साथ पानी पीने की झांकी दिखा लोगों की सोच बदलने का प्रयास

Image
जालोर. कहते है कि साथ बैठकर चाय-पान करने से प्रेम प्रगाढ़ होता है। शेर व गाय को एक साथ एक ही घाट पर पानी पिलाने की झांकी ये ही दर्शाती है कि दो अलग-अलग विचारधाराओं के व्यक्ति यदि सभी राग द्वेष मिटाकर एकबारगी प्रयास करके एक साथ बैठे तो दुश्मनी या राग द्वेष मिटाया जा सकता है। ऐसा करने से सारे झगड़े फसाद खत्म हो जाएंगे और आदमी में सकारात्मक सोच का प्रवाह भी होगा।  जालोर. आध्यात्मिक मेले के शुभारंभ पर उपस्थित शहरवासी।  32 फीट के शिवलिंग के लोग करेंगे दर्शन  मेले में शांति अनुभूति कक्ष बनाया गया है। इसमें तनावपूर्ण जीवन से ग्रसित व्यक्ति को शांति की अनुभूति कराई जाएगी। इसी प्रकार तीस फीट के शिवलिंग के दर्शन का भी लाभ मिलेगा। तनावपूर्ण जीवन से मानसिक रूप से भटके युवाओं को एकाग्रता पर लाने के लिए एकाग्रता टेस्ट करने की विधा भी रहेगी। व्यसन मुक्ति का भी मेले में शिविर लगेगा, जिसमें लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए उपचार दिया जाएगा। इसके अलावा खुशनुमा जीवन जीने के लिए राजयोग भी कराया जाएगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले में लोगों को आध्यात्मिक जीवन शैली के बारे में ...

दासपां जीएसएस का सह व्यवस्थापक तीन साल तक हड़पता रहा किसानों के क्लेम व ऋण माफी की राशि, अब हुआ खुलासा

किसान जवानाराम पुत्र सोनाराम चौधरी ने बताया कि मेरे पास माता व मेरे नाम की 24 बीघा जमीन है। माता के नाम के पांच हजार रुपए एक बार आए थे। डायरी मांगीलाल खुद के पास ही रखता था। क्या किया पता नहीं, अब बात की तो दो हजार रुपए ऑनलाइन आए है। सरकार ने जो फायदा दिया, वह हमें नहीं मिला।  किसानों की डायरियां भी रखी कब्जे में  खेती में नुकसान होने पर किसानों को मिलने वाली राशि सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों की ओर से किस प्रकार से हड़पी जा रही है, इसका एक नमूना दासपां ग्राम सेवा सहकारी समिति के सहव्यवस्थापक की ओर से की गई करतूत के रूप में सामने आया है। दरअसल, दासपां जीएसएस के सहव्यवस्थापक ने न केवल किसानों की डायरियों को ही कब्जे में रखा, बल्कि जब-जब क्लेम जारी हुआ तो नाम मात्र की राशि कभी किसानों को दी और शेष खुद ही हड़प ली। कई किसानों को तो राशि भी नहीं दी गई। इतना ही नहीं कई किसानों को तो नुकसान पहुंचाने के लिए उसकी लोन की लिमिट भी कम कर दी और क्लेम व ऋण माफी में भी भूमि पैमाना भी बदल दिया। जागरूकता के अभाव में किसान भी चुप बैठे रहे, लेकिन जब इसी जीएसएस के सदस्य किसान जो कि अन्य किसी...