थोबाउ में एक दिवसीय वालीबाॅल प्रतियोगिता संपन्न

भीनमाल | निकटवर्ती थोबाऊ गंाव में स्व.श्री खेमाराम चौधरी की स्मृति में एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व बीईईओ छोगाराम राहड़ की अध्यक्षता में एवं डॉ.दिनेश जांभाणी के विशिष्ट आतिथ्य में पूर्व विद्यार्थी परिषद और आदर्श रा.उ.मा.विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। पूर्व विद्यार्थी परिषद के इंजी.ओम साऊ ने बताया कि प्रतियोगिता में 36 टीमों ने भाग लिया। बीईईओ राहड़ ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ दैनिक जीवन में खेलना भी जरूरी हैं। डॉ. जाम्भाणी ने सभी खिलाडय़िों से खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। प्रतियोगिता में आज़ाद दल पुनासा ने जम्भेश्वर क्लब पमाणा को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया। व्याख्याता भोमाराम बिश्नोई ने समस्त खिलाडिय़ों को पारितोषिक वितरण करते हुए आयोजन की सफलता का साधुवाद दिया। इस मौके आर.के.ढाका, मोहन भादु, हाजाराम राणा, धनाराम चौधरी, भाखराराम गोदारा, हनुमान सियाग, मनोहर जाणी, दिनेश सियाग,व्याख्याता दीपाराम, साँवलाराम चौधरी,ओमप्रकाश खिलेरी, विकास साऊ एवं श्रवण इराम मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल