भीनमाल में न्यू हॉलेंड ट्रैक्टर एजेंसी का हुआ शुभारंभ
शहर के जुंजाणी रोड पर न्यू हॉलेंड टै्रक्टर के डिलर भगवती ट्रेक्टर एजेंसी की शुभारंभ गायत्री विद्या पीठ के गुरुजनों के हाथों किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक पूराराम चौधरी के हाथों न्यू हॉलेंड 3600 मॉडल के टै्रक्टर को लॉंच किया। इस दौरान कंपनी के प्रदेश सेल्स हेड धर्मवीर, एरिया सेल्स अधिकारी धीरेन्द्र ओझा ने मौजूद किसानो एवं व्यापारीयों को फोर्ड की विरासत वाली न्यू होलेंड ट्रैक्टर की खूबियों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके नपा अध्यक्ष सांवलाराम देवासी,उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली सहित दर्जनों व्यापारी व किसान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment