नर्मदा का पानी भीनमाल तक पहुंचाने में विफल रहे विधायक : समरजीत सिंह
क्षेंमकरी तलहटी स्थित माली समाज धर्मशाला में रविवार को दैनिक भास्कर के तत्वावधान में विधायक एक मंच पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे से शुरू हुए भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। लोगों ने भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्याएं, सीवरेज मामला, नालियों पर अतिक्रमण, जाकोब तालाब की स्वच्छता, सागी नदी पर कार्य जानबूझकर रोकने समेत मुद्दों पर अनदेखी करने का आरोप लगाए। वहीं सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं भी सामने रखी। कई मुद्दों पर लोगों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह को भी घेरा और विपक्ष की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए।
भीनमाल विधानसभा से इन्होंने पूछे सवाल : पूर्व प्रधान देराम विश्नोई, किसान नेता विक्रमसिंह पूनासा, भगवानाराम विश्नोई, पूर्व पालिकाध्यक्ष गुमानमल परमार, एडवोकेट शिवनारायण विश्नोई, शैतानसिंह भाटी, मोहम्मद हनीफ खां तवाव, ललित राजपुरोहित वणधर, ओमप्रकाश खोरवाल, मदनलाल महेश्वरी, अर्जुन पुरोहित, एडवोकेट सत्यवानसिंह राजपुरोहित, शिक्षक रणजीत नट, मनीष राजपुरोहित, जोरावरसिंह राव।
भीनमाल में सीवरेज व सागी नदी, सांचौर में नर्मदा का पानी घरों में सप्लाई व सरकारी कॉलेज तथा रानीवाड़ा में जालेरा कृषि मंडी व रीको का मामला उठा
भीनमाल. विधायक एक मंच पर कार्यक्रम में उपस्थित लोग।
भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी
सिंह : नर्मदा के पानी की सप्लाई शहर में करवाने में विफल रहे।
विधायक: काफी कार्य करवा दिया गया है। आचार संहिता लगने से कुछ काम रुक गया है। पूरी तैयारी कर ली है, शहर में भी जल्द ही पानी मिल जाएगा।
सिंह : क्षेत्र में सागी नदी का काम जानबूझकर विधायक ने पूरा नहीं होने दिया, जबकि उसी के साथ स्वीकृत हुए आहोर का एक कार्य पूरा हो चुका।
विधायक: आहोर से हमारा कोई लेना देना नहीं है। कटाव रोकने के लिए दोनों तरफ दीवार का काम भी पूरा हो जाएगा।
सिंह : शहर में सीवरेज के लिए विधायक ने मजबूत पैरवी नहीं की।
विधायक : हमने इसके लिए प्रयास तो किए। 160 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी तैयार था, लेकिन बजट की स्वीकृति नहीं मिली। जिस कारण काम नहीं हुआ।
इन मुद्दों पर विधायक के विरुद्ध जनता ने दिखाया आक्रोश
पूर्व विधायक समरजीतसिंह
आचार संहिता के चलते कार्य रुका, जल्द मिलेगा नागरिकों को पानी : पूराराम चौधरी
रानीवाड़ा विधानसभा
सांचौर विधानसभा
सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई पर जनता ने क्षेत्र में कार्य नहीं करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि ना तो कॉलेज खुली और ना ही पेयजल व्यवस्था सुधरी है। इसके जवाब में विधायक विश्नोई खुद की पार्टी की सरकार नहीं होने की बात कह रहे है। उन्होंने भाजपा सरकार पर असहयोग की बात कही तो पूर्व प्रत्याशी जीवाराम चौधरी का कहना था कि मजबूत विधायक तथा दृढ इच्छाशक्ति हो तो सरकार पक्ष की हो या विपक्ष की कोई भी कार्य असंभव नहीं है।
विधायक - प्रयास किया लेकिन सरकार ने सांचौर में कॉलेज नहीं खोली।
चौधरी : आहोर व रानीवाड़ा में कॉलेज सरकार ने खोली है। विधायक की कमजोर पैरवी के कारण सांचौर वंचित रह गया। दृढ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है फिर चाहे सरकार विपक्षी पार्टी की भी क्यों नहीं हो।
विधायक : नर्मदा के डीआर प्रोजेक्ट को बजट नहीं दिया गया। सांचौर तहसील के कई गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मैंने मेरे स्तर से कई प्रयास किए, लेकिन सहयोग नहीं मिला। सांचौर तहसील के केवल आधा दर्जन गांव को ही पेयजल के लिए नहर का पानी मिल रहा है।
चौधरी : यदि आधा दर्जन गांवों को नर्मदा नहर का पानी मिल सकता है तो विधायक मजबूत पैरवी करें तो अन्य ग्रामीण भी लाभान्वित हो सकते है।
विधायक : गोशाला के लिए अनुदान में कटौती कर दी गई। इससे हमारे यहां की गोशालाओं में नंदी चारे के संकट से जूझ रहे हैं। जबकि कांग्रेस सरकार में नौ महीने अनुदान मिल रहा था।
चौधरी : विधायक को जवाब देने को कहा है ना कि खुद सवाल करने को। अपनी कमजोर का ठीकरा वे सरकार पर फोड़ रहे है। जनता अगले चुनाव में परिणाम बताएगी।
भीनमाल विधानसभा से इन्होंने पूछे सवाल : पूर्व प्रधान देराम विश्नोई, किसान नेता विक्रमसिंह पूनासा, भगवानाराम विश्नोई, पूर्व पालिकाध्यक्ष गुमानमल परमार, एडवोकेट शिवनारायण विश्नोई, शैतानसिंह भाटी, मोहम्मद हनीफ खां तवाव, ललित राजपुरोहित वणधर, ओमप्रकाश खोरवाल, मदनलाल महेश्वरी, अर्जुन पुरोहित, एडवोकेट सत्यवानसिंह राजपुरोहित, शिक्षक रणजीत नट, मनीष राजपुरोहित, जोरावरसिंह राव।
भीनमाल में सीवरेज व सागी नदी, सांचौर में नर्मदा का पानी घरों में सप्लाई व सरकारी कॉलेज तथा रानीवाड़ा में जालेरा कृषि मंडी व रीको का मामला उठा
भीनमाल. विधायक एक मंच पर कार्यक्रम में उपस्थित लोग।
भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी
सिंह : नर्मदा के पानी की सप्लाई शहर में करवाने में विफल रहे।
विधायक: काफी कार्य करवा दिया गया है। आचार संहिता लगने से कुछ काम रुक गया है। पूरी तैयारी कर ली है, शहर में भी जल्द ही पानी मिल जाएगा।
सिंह : क्षेत्र में सागी नदी का काम जानबूझकर विधायक ने पूरा नहीं होने दिया, जबकि उसी के साथ स्वीकृत हुए आहोर का एक कार्य पूरा हो चुका।
विधायक: आहोर से हमारा कोई लेना देना नहीं है। कटाव रोकने के लिए दोनों तरफ दीवार का काम भी पूरा हो जाएगा।
सिंह : शहर में सीवरेज के लिए विधायक ने मजबूत पैरवी नहीं की।
विधायक : हमने इसके लिए प्रयास तो किए। 160 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी तैयार था, लेकिन बजट की स्वीकृति नहीं मिली। जिस कारण काम नहीं हुआ।
इन मुद्दों पर विधायक के विरुद्ध जनता ने दिखाया आक्रोश
पूर्व विधायक समरजीतसिंह
आचार संहिता के चलते कार्य रुका, जल्द मिलेगा नागरिकों को पानी : पूराराम चौधरी
रानीवाड़ा विधानसभा
सांचौर विधानसभा
सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई पर जनता ने क्षेत्र में कार्य नहीं करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि ना तो कॉलेज खुली और ना ही पेयजल व्यवस्था सुधरी है। इसके जवाब में विधायक विश्नोई खुद की पार्टी की सरकार नहीं होने की बात कह रहे है। उन्होंने भाजपा सरकार पर असहयोग की बात कही तो पूर्व प्रत्याशी जीवाराम चौधरी का कहना था कि मजबूत विधायक तथा दृढ इच्छाशक्ति हो तो सरकार पक्ष की हो या विपक्ष की कोई भी कार्य असंभव नहीं है।
विधायक - प्रयास किया लेकिन सरकार ने सांचौर में कॉलेज नहीं खोली।
चौधरी : आहोर व रानीवाड़ा में कॉलेज सरकार ने खोली है। विधायक की कमजोर पैरवी के कारण सांचौर वंचित रह गया। दृढ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है फिर चाहे सरकार विपक्षी पार्टी की भी क्यों नहीं हो।
विधायक : नर्मदा के डीआर प्रोजेक्ट को बजट नहीं दिया गया। सांचौर तहसील के कई गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मैंने मेरे स्तर से कई प्रयास किए, लेकिन सहयोग नहीं मिला। सांचौर तहसील के केवल आधा दर्जन गांव को ही पेयजल के लिए नहर का पानी मिल रहा है।
चौधरी : यदि आधा दर्जन गांवों को नर्मदा नहर का पानी मिल सकता है तो विधायक मजबूत पैरवी करें तो अन्य ग्रामीण भी लाभान्वित हो सकते है।
विधायक : गोशाला के लिए अनुदान में कटौती कर दी गई। इससे हमारे यहां की गोशालाओं में नंदी चारे के संकट से जूझ रहे हैं। जबकि कांग्रेस सरकार में नौ महीने अनुदान मिल रहा था।
चौधरी : विधायक को जवाब देने को कहा है ना कि खुद सवाल करने को। अपनी कमजोर का ठीकरा वे सरकार पर फोड़ रहे है। जनता अगले चुनाव में परिणाम बताएगी।
Comments
Post a Comment