विवादित रास्ते से शव नहीं ले जाने को लेकर 9 घंटे तक अड़ा रहा भील समाज, प्रशासन को तोड़नी पड़ी घर की दीवार
भीनमाल. बाली मेेें शव को रास्ते से ले जाने का विरोध करते हुए लोग।
दीवार को लेकर पुलिस को सौंपा था ज्ञापन
भील समाज ने कहा कि मानाराम चौधरी द्वारा रास्ते में दीवार खड़ी करने पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को सात दिन पूर्व ही ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया था। एक माह पूर्व भील समाज की एक बालिका की मौत हुई थी। उस समय भी इस रास्ते पर नींव भरी हुई थी। तब भी बालिका के शव को लेकर नींव के ऊपर होकर गुजरना पड़ा था। दाह संस्कार के पश्चातï् लौटने पर मानाराम द्वारा रोका गया था। जिसके लिए भी उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट पेश की थी।
भीनमाल. अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए दीवार को तोड़ते हुए लोग।
भील समाज ने कहा-मनमर्जी से खड़ी की दीवार
भील समाज के लोगों ने बताया कि श्मशान घाट की ओर जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग कई वर्षों से हो रहा हैं। उन्होंने कहा मानाराम ने अपनी मनमर्जी से दीवार खड़ी कर दी।
दीवार को लेकर पुलिस को सौंपा था ज्ञापन
भील समाज ने कहा कि मानाराम चौधरी द्वारा रास्ते में दीवार खड़ी करने पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को सात दिन पूर्व ही ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया था। एक माह पूर्व भील समाज की एक बालिका की मौत हुई थी। उस समय भी इस रास्ते पर नींव भरी हुई थी। तब भी बालिका के शव को लेकर नींव के ऊपर होकर गुजरना पड़ा था। दाह संस्कार के पश्चातï् लौटने पर मानाराम द्वारा रोका गया था। जिसके लिए भी उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट पेश की थी।
भीनमाल. अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए दीवार को तोड़ते हुए लोग।
भील समाज ने कहा-मनमर्जी से खड़ी की दीवार
भील समाज के लोगों ने बताया कि श्मशान घाट की ओर जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग कई वर्षों से हो रहा हैं। उन्होंने कहा मानाराम ने अपनी मनमर्जी से दीवार खड़ी कर दी।
Comments
Post a Comment