रैगर जाति की उत्पत्ति एवं संपूर्ण इतिहास की पुस्तक का किया विमोचन
रैगर जाति की उत्पत्ति एवं संपूर्ण इतिहास की पुस्तक का किया विमोचन
भीनमाल | स्थानीय जटिया रैगर समाज सभा भवन में पुस्तक रैगर जाति की उत्पत्ति व संपूर्ण इतिहास का विमोचन किया गया। ओमप्रकाश खोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में रेगर समाज के वरिष्ठ लेखक डॉ.पीएन रछौया द्वारा रचित पुस्तक रैगर जाति की उत्पत्ति व संपूर्ण इतिहास का विमोचन कर समाजसेवीओं सहित अन्य को पुस्तके भेंट की। इस अवसर पर एडवोकेट कमल भट्ट,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरपी नवल पार्षद लीला देवी, समाजसेवी सुनील पेंटर, नवीन सुखाडिय़ा,राजकीय महाविद्यालय की संयुक्त सचिव अंजली फुलवारिया सहित कई समाजबंधु मौजूद थे।
भीनमाल | स्थानीय जटिया रैगर समाज सभा भवन में पुस्तक रैगर जाति की उत्पत्ति व संपूर्ण इतिहास का विमोचन किया गया। ओमप्रकाश खोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में रेगर समाज के वरिष्ठ लेखक डॉ.पीएन रछौया द्वारा रचित पुस्तक रैगर जाति की उत्पत्ति व संपूर्ण इतिहास का विमोचन कर समाजसेवीओं सहित अन्य को पुस्तके भेंट की। इस अवसर पर एडवोकेट कमल भट्ट,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरपी नवल पार्षद लीला देवी, समाजसेवी सुनील पेंटर, नवीन सुखाडिय़ा,राजकीय महाविद्यालय की संयुक्त सचिव अंजली फुलवारिया सहित कई समाजबंधु मौजूद थे।
श्रीमान जी यह पुस्तक चाहिए
ReplyDelete