श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ में शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया सुरभि गोमाता का पूजन

शरद पूर्णिमा का पूरा दिन श्रीपथमेड़ा गोधाम महातीर्थ परिसर में गो महिमा के नारों तथा संकीर्तन से गुंजायमान रहा। गो महिमा भगवन्न नाम संकीर्तन शुभारंभ से पूर्व गोऋषि स्वामी दतशरणानंद महाराज के सानिध्य में सुरभि गोमाता का प्रत्यक्ष पूजन हुआ। कथाकार बिट्ठल कृष्ण महाराज ने मीराबाई के पद ओ म्हारा जन्म-जन्म रा साथी..,को संगीतमय गाया तो सैकड़ों नर-नारी भक्त-भाविक झूम उठे। गोभक्त अलोक सिंघल ने आगामी 18 दिसंबर से प्रारंभ हो रही गोधाम पथमेड़ा की रजत जयंती के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला तथा मास्टर डूंगराराम ने मंच संचालन किया। हरचंद भाई की टीम ने गुजराती मे संकीर्तन प्रस्तुति दी। नारायण सरोवर -कच्छ गुजरात में दीपावली से शुभारंभ हो रहे गो-नवरात्रि महोत्सव में पधारने के गुजरात आयोजन समिति के मगनीराम भाई ने मंच से निमंत्रण दिया। बड़ी संख्या में गोसेवकों को आज के कार्यक्रम के मनोरथी यजमान जगदीश-भंवर भाटीप हाल मुंबई वालों की तरफ से शुद्ध गोघृत एवं पंचगव्य निर्मित महाप्रसादी ग्रहण की। दोपहर पश्चात स्वामी महाराज के सान्निध्य में श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। 

तत्पश्चात स्वामी राजाराम गोशाला, टेटोडा के लिए प्रस्थान कर गए। जहां शरद पूर्णिमा महोत्सव मे भाग लेंगे तथा आगेे जैन तीर्थ पालीथाना के लिए जाएंगे। इस अवसर पर सुमनसुलभ महाराज, नंदरामदास महाराज, अन्नतचैतन्य महाराज, गणेश महाराज, धर्मानंद महाराज, सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई, राव मोहनसिंह चितलवाना, रघुनाथसिंह शिवतलाव, भूरसिंह आऊवा, आरपीएस अर्जुनसिंह फुलासर, हिन्दूसिंह दूठवा, आरपीएस चैनसिंह राजपुरोहित, आरएएस धन्नराज चौधरी, हरचंद पुरोहित पालडी, भावाराम पुरोहित, अम्बाराम बिच्छावाडी, अमराराम माली, देवाराम कैलाश नगर, देवाराम पुरोहित समेत कई मौजूद थे। 

सांचौर. संकीर्तन कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालु। 

भजनों में किया क्षेत्रपाल भैरुजी का गुणगान 
बागोड़ा | भीनमाल रोड पर स्थित काला गौरा क्षेत्रपाल भैरुजी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को श्री क्षेत्रपाल व्यापारी संघ बागोड़ा के तत्वावधान में एक शाम काला गोरा खेतलाजी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन संध्या में मान भाई एंड पार्टी सिरोही द्वारा एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके चामुंडा गरबा मंडल, आशापुरा गरबा मंडल बागोड़ा, निंबेश्वरी गरबा मंडल थलवाड़, दादाल गरबा मंडल ने गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर देवगिरी महाराज, सुंदर गिरी, विजयानंद, पारस भारती, उम्मेद गिरी सहित साधु संतों का सानिध्य रहा। पारस भारती ने गणपति वंदना के गरबा की शुरुआत की साथ ही एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल