सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज वायरल किया, सूरत से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, ग्रुप एडमिन को भी नोटिस जारी
विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन नजर रखे हुए हैं। विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन नजर रखे हुए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए भी पुलिस की साइबर सेल पैनी निगाह रखे हुए हैं, ताकि भड़काऊ अथवा माहौल खराब करने संबंधी मैसेज या फोटो वायरल करने वालों को पकड़ा जा सके। जैतारण पुलिस ने ऐसे ही भड़काऊ मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल करने पर रामावास गांव के अशोक मुडेंल पुत्र चैनाराम जाट को सूरत से गिरफ्तार कर जैतारण लाया। इस आरोपी ने गत मार्च माह में जैतारण में हुए उपद्रव से संबंधित पुराने फोटो वाट्स एप ग्रुप पर वायरल किए थे। आरोपी सूरत में प्राइवेट जॉब करता है, जिसे बुधवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने ग्रुप एडमिन को भी नोटिस देकर पाबंद किया है, जिससे भी पुलिस पूछताछ करेगी। एसपी राहुल प्रकाश ने बताया कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता को लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए अफवाहों से भरे मैसेज भेजने वालों की धरपकड़ के लिए ...