11 उम्मीदवार को आवंटित किए चुनाव चिन्ह

भीनमाल  :     11 उम्मीदवार को आवंटित किए चुनाव चिन्ह 
विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन गुरुवार को  चुनाव लड़ रहे 11 उम्मीदवार को निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव चिन्ह आवंटित किए। निर्वाचन अधिकरी दौलतराम चौधरी ने बताया कि पूराराम चौधरी भाजपा पार्टी से कमल का निशान, समरजीत सिंह कांग्रेस से हाथ का निशान, पूरण सिंह अभिनव पार्टी से बेटरी टॉर्च का निशान, नंदा देवी आप पार्टी को झाडू का निशान, कृष्ण कुमार देवासी बसपा से हाथी का निशान, फ़ौजाराम बहुजन मुक्ति पार्टी से चारपाई का निशान व निर्दलीय में रमेश पुरोहित को टेक्टर चलता किसान का निशान, कृष्ण पुरोहित को वर्ग में हल जोतता किसान, टीकमाराम को बल्ला का निशान,  रेखाराम चौधरी को एयर कंडीशन एसी व
भबूतराम  चौधरी को  सिलाई मशीन का निशान  दिया गया। वही रामलाल व लालाराम ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र वापस लिया।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल