भाजपा की चौथी लिस्ट जारी, 24 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, इन 6 सीटों पर सस्पेंस बरकरार

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी करते हुए रविवार शाम को 24 सीटों पर दावेदारों का ऐलान कर दिया। हालांकि, 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अब भी अटकी हुई है। चौथी सूची में डीडवाना, केकड़ी, खींवसर, करौली, बहरोड़ और कोटपूतली पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

बीजेपी की नई सूची में तारानगर से राकेश जांगिड़, सरदारशहर से अशोक पींचा, सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल, फतेहपुर से सुनीता जाखड़, नवलगढ़ से बनवारी लाल सैनी, झुंझुनूं से राजेन्द्र भामू, लक्ष्मणगढ़ से दिनेश जोशी, सांगानेर से अशोक लाहोटी, अलवर ग्रामीण से राम कृष्ण मेघवाल, टोडाभीम से रमेश मीणा, राजगढ़ - लक्ष्मणगढ़ से विजय मीणा, कामां से जवाहर सिंह, महुआ से राजेंद्र मीणा, दौसा से शंकर शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसी प्रकार गंगापुर सिटी से मानसिंह गुर्जर, मकराना से रूपा राम जाट, सुमेरपुर से जोराराम कुमावत, वल्लभनगर से उदय लाल डांगी, आसींद से जबर सिंह सांखला, मांडलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल, हिंडोली से ओमेंद्र सिंह हाड़ा, बारां-अटरू से बाबूलाल वर्मा, लाडपुरा से कल्पना राजे और पीपल्दा से ममता शर्मा के नामों की घोषणा की गई है।

राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है, जिसके रिजल्ट 11 दिसंबर को आएंगे। इस चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। कांग्रेस और बीजेपी ने अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर तक शेष सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान जल्द होने वाला है।

उधर, कांग्रेस के प्रत्याशियों की तीसरी सूची भी रविवार को जारी कर दी गई है। इस सूची में कुल 18 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।इ इनमें तीन सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं जबकि पांच सीटों पर सहयोगी दलों के लिए छोड़ा गया है। जिन तीनों पर प्रत्याशी बदले गए हैं उनमें दो बीकानेर की और बूंदी की एक सीट केशवरायपाटन शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल