मोबाइल नेटवर्क नहीं तो पेड़ के ठूंठ पर चढ़ गया चरवाहा, वहीं से वोट की बात
जालोर। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक चरवाहा युवक पेड़ के एक ठूंठ पर चढ़ा हुआ है। नीचे से कोई उससे बात कर रहा है। वह युवक से पेड़ पर चढ़ने का कारण पूछ रहा है। युवक ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क नहीं है इसलिए बात करने वह ठूंठ पर चढ़ा है। वीडियो में चुनाव को लेकर भी चर्चा है। मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण वह एक पार्टी के खिलाफ मतदान की बात कर रहा है। युवक खुद को सांचौर के निकटवर्ती सिवाणा तहसील का निवासी बता रहा है। वह खुद को वहां से कांग्रेस के टिकट की दौड़ में शामिल एक दावेदार का समर्थक बता रहा है। हालांकि गुरुवार देर रात जारी कांग्रेस की सूची में उनका नाम नहीं है।
Comments
Post a Comment