बेनीवाल ने 11 टिकट घोषित किए, रामस्वरूप को कोटपुतली से मिला टिकट

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने शुक्रवार देर रात 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें विधायक हनुमान बेनीवाल के अलावा दो पूर्व विधायक और आठ नए चेहरे शामिल किए गए है। इस सूची में यूपी की तर्ज पर सोश्यल इंजीनियरिंग की गई है। इसमें चार दलित, एक राजपूत, एक देवासी और तीन जाट प्रत्याशी शामिल है। इन प्रत्याशियों में तीन महिलाएं भी शामिल है। पूर्व विधायकों में रामस्वरूप कसाना को कोटपूतली और नवलगढ़ से प्रतिभा सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। बेनीवाल खुद खींवसर से चुनाव मैदान में है। शेष आठ नए चेहरों में सीताराम देवासी सिवाना से, उम्मेदाराम को बायतू, उदाराम मेघवाल को शिव, सुरताराम मेघवाल को चौहटन, कुलदीप जादौन को करौली और छुट्टन यादव को चौमूं से टिकट दिया गया है। महिलाओं में नेहा मेघवाल को पीलीबंगा, लक्ष्मी मेघवाल को तिजारा और पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह को नवलगढ़ से उतारा गया है।


रालोपा के 11 प्रत्याशी

विधानसभाप्रत्याशी
खींवसरहनुमान बेनीवाल विधायक
कोटपूतलीरामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक
सिवानासताराम देवासी
बायतूउम्मेदाराम मेघवाल
शिवउदाराम मेघवाल
चौहटनसुरताराम मेघवाल
पीलीबंगानेहा मेघवाल
करौलीकुलदीप सिंह जादौन
चौमूंछुट्टन यादव
नवलगढ़प्रतिभा सिंह
तिजारालक्ष्मी मेघवाल

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल