जेठा माइनर फूटी, खेतों में घुसा पानी, किसानों ने किया प्रदर्शन

कस्बे के निकटवर्ती बालेरा वितरिका में से निकलने वाली जेठा माइनर बुधवार अल सवेरे रुगनाथपुरा की सरहद में डिग्गी नंबर 5 के आगे से फूट जाने से पानी खेतों में फैल गया। माइनर के फूट जाने से आस-पास किसानों की ओर से बुवाई के लिए तैयार किए गए खेतों में पानी भर गया हैं। माइनर फूट जाने के बाद किसानों ने सूचना देकर तत्काल हैड से पानी को बंद करवाया। जिससे पानी ज्यादा किसानों के खेतों में फैल नहीं पाया। मगर किसानों के फसल की बुवाई करने में देरी होने की आशंका है। किसानों ने बताया कि इस माइनर की लंबाई करीब 8 किलोमीटर हैं जिसमें 11 डिग्गियां बनी हुई हैं। किसानों ने अधिकारियों से डिग्गी सिस्टम से सिंचाई करने की मांग की थी, लेकिन विभाग के द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। साथ ही माइनर की साफ सफाई नहीं होने के बाद कचरे से अटी माइनर में पानी छोड़ दिया। जिसकी वजह से माईनर पूरी तरह से जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। 

किसानों ने विरोध जताया : जेठा माइनर टूट जाने के बाद आक्रोशित किसानों ने विभाग के अधिकारियों का विरोध जताया। किसानों का आरोप है कि माइनर की मरम्मत एवं साफ-सफाई के नाम पर बड़ा बजट खर्च कर दिया, लेकिन विभाग द्वारा माइनर की सफाई नहीं की गई। किसान अपने स्तर पर चंदा एकत्रित कर माइनर की मरम्मत करवा रहे है। साथ ही माइनर में पानी छोडऩे के बाद अधिकारी ध्यान नहीं देते एवं पानी की मात्रा माइनर में बढ़ जाने से टूटने की समस्या आ रही है। इस दौरान किसान डिग्गी अध्यक्ष रूगनाथाराम विश्रोई,चैलाराम चौधरी, मोटाराम, ऊकाराम, नगाराम, नरींगाराम, निम्बाराम, गोआराम, लालाराम, पुरखाराम, मानाराम, कानाराम, मोतीराम , मंजीराम ने विरोध जताया। 

माइनर फूटने से इनके खेतों में भरा पानी 
जेठा माईनर के फूट जाने माइनर के पास में नगाराम चौधरी एवं जोगाराम चौधरी के खेतों में खरपतवार करके जीरे का छिड़काव किया हुआ था, मगर खेत में पानी के भर जाने से बुवाई किया हुआ जीरे में नुकसान भी हुआ है। 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल