16 माह में एक ही स्कूल में चोरों ने 9 बार तोड़े ताले, प्रधानाध्यापक ने कहा- हर बार महज रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कर लेती है इतिश्री

कस्बे के मालियों की बाढ़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मालियों की बाढ़ में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं

कस्बे के मालियों की बाढ़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मालियों की बाढ़ में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। विद्यालय में पिछले 16 माह में 9 बार चोरों ने ताले तोड़ हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया। प्रधानाचार्य द्वारा हर बार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जाती है लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर इति श्री कर लेती है। नेशनल हाईवे पर स्थित विद्यालय चौकी से महज 2 किलोमीटर दूर है। चोरों द्वारा हर बार चोरी का एक ही तरीका अपनाया जाता है फिर भी पुलिस के हाथ खाली रहते हैं। प्रधानाध्यापक डूंगाराम गहलोत ने बताया कि सोमवार को हमेशा की तरह विद्यालय बंद कर सभी स्टॉफ घर चले गए थे। मंगलवार सुबह अध्यापक जगदीश जोगावत विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय का मेनगेट खुला पड़ा मिला एवं पोषाहार कक्ष व आंगनवाड़ी कक्ष के ताले टूटे मिले। चोरों ने आंगनवाड़ी पोषाहार कक्ष का सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया। एवं पोषाहार बनाने के काम आने वाली 4 बाल्टी, 1 प्रेशर कूकर 10 लीटर का, 8 चम्मच, 20 गिलास, 1 धामा, 2 जग, 2 परात सहित दोनों कक्षों के ताले भी साथ ले गए। 

प्रधानाध्यापक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच रिपोर्ट दर्ज कर ली। 

निमाज. राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान। 

चोरों के डर से विद्यालय में नहीं रखते पोषाहार 
ज्ञात रहे कि लगातार हो रही चोरियों की वारदात के चलते प्रधानाध्यापक ने पोषाहार सामग्री भी विद्यालय में रखना बंद कर दिया। पूर्व में भी चोरों द्वारा बच्चों का पोषाहार चोरी कर लिया गया था। इसके चलते पोषाहार पीईईआे कार्यालय में रखा जाता है। 

हर बार रिपोर्ट दर्ज करवाता हूं, नहीं होती कार्रवाई 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल