Posts

Showing posts from December, 2018

फिर बदला मतदाताओं का मूड, पंचायत उप चुनावों में बीजेपी ने मारी बाजी

जनता का मूड कब बदल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. जनता जब चाहे नेता और पार्टी को  फर्श से अर्श  पर पहुंचा देती है और जब चाहे  अर्श से फर्श  पर ला गिराती है. प्रदेश में पहले बीजेपी और अब कांग्रेस के साथ जनता ने एक बार फिर वही व्यवहार किया है जैसा वह हमेशा करती आई है. विधानसभा चुनावों में जीतकर सत्ता में आई कांग्रेस को महज 20 दिनों में  मतदाताओं ने आईना  दिखा दिया है. प्रदेशभर में विभिन्न पंचायत समितियों के नौ और जिला परिषद के एक सदस्य के लिए हुए पंचायत उप चुनाव के नतीजों ने सत्ता प्राप्त पर खुश हो रही कांग्रेस का तगड़ा झटका दिया है. इन चुनावों में हाल ही विधानसभा चुनावों में मात खाई हुई बीजेपी ने बाजी मारी है. पंचायत उप चुनावों में बीजेपी कांग्रेस से आगे रही है. नौ पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों में बीजेपी ने जहां 5 स्थानों पर जीत दर्ज कराई है, वहीं कांग्रेस को चार सदस्यों में संतोष करना पड़ा है. जिला परिषद के एक सदस्य का चुनाव परिणाम भी बीजेपी के पक्ष में गया है. यह भी पढ़ें:  गहलोत कैबिनेट की पहली बैठक: जन घोषणा-पत्र को दिया नीतिगत दस्तावेज का दर्जा जिला...

गहलोत सरकार ने बढ़ाई पेंशन, फिर शुरू होगी कानून और पत्रकारिता यूनिवर्सिटी

अशोक गहलोत कैबिनेट ने अपनी पहली बैठक में कई बड़े और अहम फैसले किए हैं. प्रदेश में अब मेयर, सभापति और अध्यक्ष का निर्वाचन सीधी पद्धति से होगा. वहीं पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनाव में शैक्षणिक योग्यता की बाधा को हटा दिया गया है.  इसके साथ ही डॉ. आंबेडकर विधि विश्वविद्यालय और हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. शनिवार को  सीएम गहलोत  की अध्यक्षता में सीएमओ में हुई कैबिनेट की पहली बैठक के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रेस बीफ्रिंग में कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. डॉ. रघु शर्मा और ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि जन घोषणा-पत्र का अनुमोदन कर दिया गया है. जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन होगा. इसके साथ ही वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी करने का भी फैसला लिया गया है. इसके तहत जिन्हें पहले 500 रुपए मिलते थे उन्हें अब 750 रुपए और जिन्हें प्रतिमाह 750 मिलते थे उन्हें अब 1000 रुपए मिलेंगे. कैबिनेट के फैसले आज से ही लागू होंगे. अगले महीने से बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी. पूर्ववर्ती स...

आखिर हो गया बंटवारा: गृह और वित्त सहित गहलोत ने रखे नौ मंत्रालय, पायलट को मिले पांच विभाग

राजस्‍थान सरकार के मंत्रियों में देर रात  मंत्रालयों (विभागों) का बंटवारा किया गया, जिसमें मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त, आबकारी, गृह, जीएडी सहित 9 विभाग अपने पास रखे. वहीं  डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट  को पीडब्‍ल्‍यूडी और ग्रामीण विकास सहित 5 विभाग दिए गए. जबकि वरिष्‍ठ मंत्रियों बीडी कल्ला को ऊर्जा, शांति धारीवाल को यूडीएच, रघु शर्मा को चिकित्सा, प्रतापसिंह खाचरियावास को परिवहन सौंपा गया है. इसके बाद  कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया  को खान, परसादीलाल मीणा को उद्योग, लालचंद कटारिया को कृषि, मास्टर भंवरलाल को सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय सौंपे गए. सभी राज्य मंत्रियों को एक दो विभागों का स्वतंत्र प्रभार भी दिया गया. रातों-रात राज्यपाल की मंजूरी लेकर कैबिनेट सचिवालय ने देर रात मंत्रियों के विभाग आवंटन के आदेश भी जारी कर दिए. गोविंद डोटासरा को शिक्षा-प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा का स्वतंत्र प्रभार वहीं राज्य मंत्रियों में गोविंद सिंह डोटासरा को शिक्षा-प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन, देवस्थान और एकमात्र महिला मंत्री ममता भूपेश को महिला ए...

गहलोत का मंत्रिमंडल: ये 23 विधायक बनेंगे मंत्री, 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री होंगे

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल की पूरी तस्वीर अब साफ हो चुकी है.  सोमवार को  23 विधायक मंत्री  पद की शपथ लेंगे. इनमें 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री शामिल होंगे. कांग्रेस के  प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे  ने मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों को रविवार को फोन करके इसकी सूचना दी है. मंत्री पद के लिए फोन आने के बाद संबंधित विधायकों के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. सोमवार को शपथ लेने वाले  मंत्रियों में बीडी कल्ला , रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादीलाल मीना, विश्वेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश मीना, मास्टर भंवरलाल, प्रतापसिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना और सालेह मोहम्मद शामिल हैं. इनके अलावा गोविंद सिंह डोटासरा, ममता भूपेश, अर्जुन बामणिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम बिश्नोई, अशोक चांदना, टीकाराम जुली, भजनलाल जाटव, राजेन्द्र यादव और सुभाष गर्ग भी सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे

जालौर जिले के बागोड़ा तहसील में धुमबड़िया gss कि घटना जीएन और ईएन मिलकर केसाराम जी माली से रिसवत लीने कि घटना ।

Image
जालौर जिले के बागोड़ा तहसील में धुमबड़िया gss कि घटना  जीएन और ईएन मिलकर केसाराम जी माली से  रिसवत लीने   कि घटना   । *************************************like page and app**************** https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nagraj.bhinmalcity   https://www.facebook.com/bhinmalcity Whats Number : 9509193941

आंजना (कलबी) समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह भीनमाल सत्र 2017-2018

Image
आंजना (कलबी) समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह भीनमाल सत्र 2017-2018 आयोजन स्थल - आंजना (कलबी ) समाज छात्रावास भीनमाल आयोजन दिनांक - 13.01.2019 *************************************like page and app**************** https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nagraj.bhinmalcity   https://www.facebook.com/bhinmalcity Whats Number : 9509193941

महिला टीम के कोच बने रमन, सीओए सदस्य इडुल्जी ने किया चयन का विरोध

Image
इस पद के लिए चयन समिति ने द. अफ्रीका के गैरी कर्स्टन का भी इंटरव्यू लिया महिला टीम में कोच को लेकर टी-20 विश्वकप के दौरान विवाद हुआ था उस वक्त कोच रहे रमेश पोवार पर मिताली राज ने आरोप लगाए थे आरसीबी का साथ नहीं छोड़ना चाहते थे कर्स्टन  मुंबई.  टीम इंडिया के पूर्व ओपनर डब्ल्यू वी रमन (53) को गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया। कपिल देव, अंशुमन गायकवाड और शांता रंगास्वामी की समिति ने रमन को कोच नियुक्त किया। कोच पद की दौड़ में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ओपनर गैरी कर्स्टन भी शामिल थे। कर्स्टन 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पुरुष क्रिकेट टीम के कोच थे। हालांकि, प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना इडुल्जी और बीसीसीई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने रमन के चयन का विरोध किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया- चयन समिति की पहली पसंद गैरी कर्स्टन ही थे। लेकिन, वह महिला टीम का कोच बनने के लिए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का साथ नहीं छोड़ना चाहते थे।  रमन अभी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में बैटिंग सलाह...

अखंड गो ज्योति रथ ने की पथमेड़ा गोधाम की परिक्रमा

श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ में रजत जयंती पर कार्यक्रम का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। बुधवार को पथमेड़ा परिसर में गो महिमा के नारों तथा संकीर्तन के मध्य हजारों गोभक्तों का आगमन जारी रहा। इस दौरान संतों के उदबोधन को सुनते हुए संगीतमय संकीर्तन में हजारों नर-नारी भक्तगण झूम उठे। लगातार एक वर्ष तक चलने वाले गोधाम पथमेड़ा की रजत जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कथाकार बिल कृष्ण महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 25 सप|ीक गोभक्त यजमानों द्वारा विशाल मुख्य मंच के पास गो ऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज एवं अन्य संत वृंदों के सानिध्य में सुरभि गोमाता सहित 25 सवत्सा गोमाताओं का प्रत्यक्ष पूजन किया। वहीं गिरिराजधरण भगवान मंदिर का पाटोत्सव महोत्सव राजोपचार विधि से धूमधाम से मनाकर ध्वजा चढ़ाई गई। इससे पूर्व श्री कामधेनु रजत कुंभ यात्रा के श्रीगोधाम पथमेड़ा आगमन के पर प्रात: अखंड गो ज्योति रथ,कामधेनु गोरज रथ एवं वृषभ रथ के साथ पथमेड़ा की परिक्रमा हजारों श्रद्धालुओं के साथ सम्पन्न हुई।  कार्यक्रम में इनका रहा सानिध्य  इस अवसर पर ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज...

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज वर्ष—2019 की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का टाइम टेबल

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज वर्ष—2019 की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च का शुरू होंगी और 2 अप्रैल को समाप्त होंगी। 12वीं परीक्षा 2019 में करीब 10 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। इस प्रकार से है टाइम टेबल : गुरुवार 7 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य शुक्रवार 8 मार्च को सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग शनिवार 9 मार्च को हिन्दी अनिवार्य सोमवार 11 मार्च को राजनीति विज्ञान/लेखाशास्त्र/भौतिक विज्ञान मंगलवार 12 मार्च को समाजशास्त्र/भूविज्ञान/कृषि विज्ञान बुधवार 13 मार्च को भूगोल/व्यवसाय अध्ययन गुरूवार 14 मार्च को शारीरिक शिक्षा शुक्रवार को 15 मार्च को इतिहास/कृषि रसायन विज्ञान/रसायन विज्ञान शनिवार 16 मार्च को लोक प्रशासन सोमवार 18 मार्च को अंग्रेजी साहित्य मंगलवार 19 मार्च को अर्थशास्त्र/शीघ्रलिपि-हिन्दी/अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान शुक्रवार 22 मार्च को कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत शनिवार 23 मार्च को गणित/टंकण लिपि (हिन्दी) सोमवार 25 मार्च को पर्यावरण विज्ञान मंगलवार 26 मार्च को हिन्दी साहित्य, उर्दु स...

जम्मू-कश्मीर 6 महीने का राज्यपाल शासन खत्म, 22 साल बाद फिर राष्ट्रपति शासन

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। यहां पिछले 6 महीने से राज्यपाल शासन था। राज्य में 22 साल बाद राष्ट्रपति शासन लगा है। इससे पहले यहां 1989 से अक्टूबर 1996 तक राष्ट्रपति शासन रहा था। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार से राज्यपाल शासन के 6 माह पूरे हो जाने के बाद राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी। पिछली बार राज्य में राष्ट्रपति शासन 1989 से अक्टूबर 1996 तक रहा इस साल 20 जून को भाजपा ने पीडीपी से समर्थन वापस लिया, तब से यहां राज्यपाल शासन था 21 नवंबर को दो दलों ने सरकार बनाने का दावा किया, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग की जून में भाजपा ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद से ही यहां राज्यपाल शासन लागू था। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 21 नवंबर को विधानसभा भंग कर दी। विधानसभा भंग होने से पहले करीब आधे घंटे के भीतर दो दलों ने राज्य में सरकार बनाने का दावा कर दिया था। पीडीपी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने किया था सरकार बनाने का दावा 21 नवंबर को पीडीपी ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया ...

कर्ज माफी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, किसानों के 2 लाख तक के सभी कर्ज होंगे माफ

Image
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पदभार ग्रहण करने बाद राजस्थान में भी किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ .... जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पदभार ग्रहण करने बाद राजस्थान में भी किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने पर कवायद शुरू कर दी है। सरकार का रूख स्पष्ट करते हुए मामले में गहलोत ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों का दो लाख रुपए तक के सभी कर्ज माफ किए जाएंगे। कर्ज माफी को लेकर जल्द आदेश जारी हो सकते है। इस घोषणा से सरकार पर करीब 18 हजार करोड़ का भार आएगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफी के फैसले के बाद राजस्थान में भी इसे लेकर कवायद जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद अब संभावना बढ़ गई है कि इस पर जल्द आदेश जारी होंगे। सीएम गहलोत ने सम्भाला पदभार इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिवालय में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष में पदभार संभाल लिया। सीएम गहलोत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजिल अर्पित की और सचिवालय स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शपथ ली

Image
जयपुर के अल्बर्ट हॉल में सोमवार को आयोजित शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शपथ ली। इस दौरान भी अनूठी तस्वीरें देखने को मिलीं। इस समारोह में एक दिलचस्प तस्वीर राजस्थान में कांग्रेस से हारकर कुर्सी गंवाने वालीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राहुल गांधी की है। गहलोत को बधाई देने पहुंचीं वसुंधरा, राहुल गांधी के साथ गर्म जोशी से बातचीत करती दिखीं। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई होगी, इस पर बस कयास ही लगाए जा सकते हैं। वहीं, इस दौरान जब गहलोत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिलने के लिए पहुंचे तो वसुंधरा ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। दोनों ने इस दौरान एक-दूसरे से काफी देर तक हाथ मिलाया। वहीं, सचिन पायलट को भी वसुंधरा राजे ने इस दौरान बधाई दी। शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पूर्व पीएम और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा के साथ गले मिलते भी नजर आए। इन दोनों के बीच उस वक्त गर्म जोशी साफ झलक रही थी। गौरतलब है कि कर्नाटक में अभी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है। कमलनाथ ने ली सीएम पद की शपथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ ने शपथ ...

गहलोत को मिली राजस्थान सीएम की कमान, पायलट बने डिप्टी सीएम

Image
जयपुर :-  विधानसभा चुनाव 2018 सम्पन्न हो चुका है। राजस्‍थान विधानसभा चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पूरी तरह से सत्ता ने आ गई है। सत्ता में आने के साथ ही लंबे सियासी ड्रामे के बाद प्रदेश में सीएम पद को लेकर तस्वीर भी साफ़ हो गई है। राजस्थान के मुख्‍यमंत्री का साफा आख़िरकार गहलोत के सिर बंधा है। वहीं पायलट को डिप्टी सीएम बनाया गया है। मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी रायशुमारी के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेस ने जीते हुए सभी विधायकों की बैठक के बीच इस अहम फैसले पर चर्चा की थी। बैठक में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर एक-एक विधायक से उनकी राय ली गई। सियासी जानकारों की मानें तो राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में सचिन पायलट शुरू से ही कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी की पहली पसंद माने जा रहे थे। वहीं गहलोत नेहरू-गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे है, ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत को ही बनाया गया। राजस्थान की राजनीति में पायलट का 'सियासी कदम' कांग्रेस नेता सचिन पायलट का जन्म 7 सितंबर 1977 को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में हुआ। पायलट चौदहवीं लोकसभा में राजस्थान क...