महिला टीम के कोच बने रमन, सीओए सदस्य इडुल्जी ने किया चयन का विरोध

  • इस पद के लिए चयन समिति ने द. अफ्रीका के गैरी कर्स्टन का भी इंटरव्यू लिया
  • महिला टीम में कोच को लेकर टी-20 विश्वकप के दौरान विवाद हुआ था
  • उस वक्त कोच रहे रमेश पोवार पर मिताली राज ने आरोप लगाए थे


आरसीबी का साथ नहीं छोड़ना चाहते थे कर्स्टन 
मुंबई.
 टीम इंडिया के पूर्व ओपनर डब्ल्यू वी रमन (53) को गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया। कपिल देव, अंशुमन गायकवाड और शांता रंगास्वामी की समिति ने रमन को कोच नियुक्त किया। कोच पद की दौड़ में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ओपनर गैरी कर्स्टन भी शामिल थे। कर्स्टन 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पुरुष क्रिकेट टीम के कोच थे। हालांकि, प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना इडुल्जी और बीसीसीई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने रमन के चयन का विरोध किया है।

  1. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया- चयन समिति की पहली पसंद गैरी कर्स्टन ही थे। लेकिन, वह महिला टीम का कोच बनने के लिए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का साथ नहीं छोड़ना चाहते थे। 
  2. रमन अभी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में बैटिंग सलाहकार हैं। रमन ने तमिलनाडु और बंगाल के अलावा अंडर-19 टीम को भी कोचिंग दी है। 
  3. रमन ने भारत की ओर से 11 टेस्ट और 27 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 4 अर्धशतक और वनडे में एक शतक और 3 अर्धशतक हैं। 
  4. महिला टीम के कोच के लिए कुल 28 लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें कर्स्टन, गिब्स, दिमित्री मैस्कारेनहस, ब्रैड हॉग, ट्रैंट जॉनसन, डेव व्हॉटमोर, ओवैश शाह, कोलिन सिलर, डोमिनिक थोर्नेले, वेंकटेश प्रसाद, मनोज प्रभाकर और वीवी रमन शामिल थे।
  5. चयन समिति ने अंत में कर्स्टन, वेंकटेश प्रसाद और फिर रमन के नाम पर विचार किया था। 
  6. नहीं बढ़ाया गया पोवार का कार्यकाल

    बीसीसीआई ने पोवार के कार्यकाल को नहीं बढ़ाया था। पोवार का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो चुका है।
  7. वेस्टइंडीज में हुए महिला टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिताली राज को टीम में शामिल नहीं किया गया था। 
  8. महिला टीम सेमीफाइनल मुकाबला हार गई थी। बाद में मिताली राज ने ट्वीट कर कोच रमेश पोवार पर अपमानित करने और करियर तबाह करने का आरोप लगाया था। 
*************************************like page and app****************


Whats Number : 9509193941

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल