जम्मू-कश्मीर 6 महीने का राज्यपाल शासन खत्म, 22 साल बाद फिर राष्ट्रपति शासन

  • जम्मू-कश्मीर में बुधवार को राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। यहां पिछले 6 महीने से राज्यपाल शासन था। राज्य में 22 साल बाद राष्ट्रपति शासन लगा है। इससे पहले यहां 1989 से अक्टूबर 1996 तक राष्ट्रपति शासन रहा था। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार से राज्यपाल शासन के 6 माह पूरे हो जाने के बाद राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी।
    • पिछली बार राज्य में राष्ट्रपति शासन 1989 से अक्टूबर 1996 तक रहा
    • इस साल 20 जून को भाजपा ने पीडीपी से समर्थन वापस लिया, तब से यहां राज्यपाल शासन था
    • 21 नवंबर को दो दलों ने सरकार बनाने का दावा किया, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग की
    • जून में भाजपा ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद से ही यहां राज्यपाल शासन लागू था। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 21 नवंबर को विधानसभा भंग कर दी। विधानसभा भंग होने से पहले करीब आधे घंटे के भीतर दो दलों ने राज्य में सरकार बनाने का दावा कर दिया था।
    • पीडीपी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने किया था सरकार बनाने का दावा
      21 नवंबर को पीडीपी ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया था। वहीं, इसके 15 मिनट बाद ही पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के लीडर सज्जाद लोन ने भी राज्यपाल को चिट्ठी भेजकर भाजपा और पीडीपी के बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था।

      फारुक अब्दुल्ला के इस्तीफे के बाद लगा था राष्ट्रपति शासन
      जम्मू-कश्मीर में 1989 से 1996 तक 6 सालों के लिए राष्ट्रपति शासन लगा था। उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार द्वारा राज्य के नए राज्यपाल के तौर पर जगमोहन की नियुक्ति के विरोध में इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, राष्ट्रपति शासन खत्म होने के बाद फिर से फारूक अब्दुल्ला की सरकार बनी थी।

      राज्य ने 8 बार राज्यपाल शासन देखा

       कब-कब लगा राज्यपाल शासन
      पहला26 मार्च, 1977 से 9 जुलाई 1977
      दूसरा6 मार्च 1986 से 7 नवंबर 1986
      तीसरा19 जनवरी 1990 से 9 अक्टूबर 1996
      चौथा18 अक्टूबर 2002 से 2 नवंबर 2002
      पांचवां11 जुलाई 2008 से 5 जनवरी 2009
      छठा8 जनवरी 2015 से 1 मार्च 2015
      सातवां7 जनवरी 2016 से 4 अप्रैल 2016
      आठवां20 जून 2018 से 19 दिसंबर 2018
    • *************************************like page and app****************


      Whats Number : 9509193941

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल