गहलोत का मंत्रिमंडल: ये 23 विधायक बनेंगे मंत्री, 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री होंगे

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल की पूरी तस्वीर अब साफ हो चुकी है.  सोमवार को 23 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री शामिल होंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों को रविवार को फोन करके इसकी सूचना दी है. मंत्री पद के लिए फोन आने के बाद संबंधित विधायकों के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

सोमवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों में बीडी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादीलाल मीना, विश्वेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश मीना, मास्टर भंवरलाल, प्रतापसिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना और सालेह मोहम्मद शामिल हैं.

इनके अलावा गोविंद सिंह डोटासरा, ममता भूपेश, अर्जुन बामणिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम बिश्नोई, अशोक चांदना, टीकाराम जुली, भजनलाल जाटव, राजेन्द्र यादव और सुभाष गर्ग भी सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल