अखंड गो ज्योति रथ ने की पथमेड़ा गोधाम की परिक्रमा

श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ में रजत जयंती पर कार्यक्रम का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। बुधवार को पथमेड़ा परिसर में गो महिमा के नारों तथा संकीर्तन के मध्य हजारों गोभक्तों का आगमन जारी रहा। इस दौरान संतों के उदबोधन को सुनते हुए संगीतमय संकीर्तन में हजारों नर-नारी भक्तगण झूम उठे। लगातार एक वर्ष तक चलने वाले गोधाम पथमेड़ा की रजत जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कथाकार बिल कृष्ण महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 25 सप|ीक गोभक्त यजमानों द्वारा विशाल मुख्य मंच के पास गो ऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज एवं अन्य संत वृंदों के सानिध्य में सुरभि गोमाता सहित 25 सवत्सा गोमाताओं का प्रत्यक्ष पूजन किया। वहीं गिरिराजधरण भगवान मंदिर का पाटोत्सव महोत्सव राजोपचार विधि से धूमधाम से मनाकर ध्वजा चढ़ाई गई। इससे पूर्व श्री कामधेनु रजत कुंभ यात्रा के श्रीगोधाम पथमेड़ा आगमन के पर प्रात: अखंड गो ज्योति रथ,कामधेनु गोरज रथ एवं वृषभ रथ के साथ पथमेड़ा की परिक्रमा हजारों श्रद्धालुओं के साथ सम्पन्न हुई। 

कार्यक्रम में इनका रहा सानिध्य 

इस अवसर पर ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज, गोलोक पीठाधीश्वर गोपालशरण महाराज, बुद्धगिरि महंत दिनेशगिरि महाराज, महंत रविन्द्रगिरि महाराज, जगदीश चैतन्य महाराज, रामभद्रदास महाराज, राममोहनदास महाराज, शिवरामदास महाराज, श्रीपतिधाम के गोविन्दबल्लभदास महाराज आदि संतों का सानिध्य रहा। कार्यक्रम में सुमनसुलभ महाराज, नंदरामदास महाराज, अन्नतचैतन्य महाराज, गणेश महाराज, राव मोहनसिंह चितलवाना, रघुनाथसिंह शिवतलाव, भूरसिंह आऊवा, हिन्दूसिंह दूठवा, आरएएस धन्नराज चौधरी, अम्बाराम बिछावाडी, अमराराम माली, देवाराम कैलाश नगर, सहित बड़ी संख्या में गौभक्त मौजूद रहे। 

*************************************like page and app****************


Whats Number : 9509193941

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल