खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़े हुए हैं ई-मित्र पर सर्वे फार्म भरवाकर खाद्य सुरक्षा का लाभ पावे

जो लोग खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़े हुए हैं ई-मित्र पर सर्वे फार्म भरवाकर खाद्य सुरक्षा का लाभ पावे

उनके सरवेक्षण हेतु निर्देशिका

कोविड-19 महामारी के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों तथा उसमें कार्यरत कार्मिकों के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य /गेहूं का वितरण किया जाएगा ।इसके लिए प्रवासियों को ई मित्र पोर्टल पर सर्वे फार्म में अपनी जानकारी दर्ज कराकर राज्य सरकार द्वारा प्रदत खाद्य सुरक्षा का लाभ पावे

संबंधित आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, जनआधार कार्ड ,ओटीपी हेतु संबंधित मोबाइल
कोरोनावायरस की परिस्थिति के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों एवं उसमें कार्यकारिणी को की श्रेणियां

 1 हेयर सैलून में कार्य करने वाले कार्मिक
 2 कपड़े धुलाई, प्रेस करने वाले कार्मिक, धोबी
3 फुटवेयर मरमत, पॉलिश करने वाले कार्मिक
 4 घरों में साफ-सफाई, खाना बनाने वाले कार्मिक
5 ऐसे व्यक्ति जो चौराहे पर सामान बेचते हैं तथा अपना भोजन किसी स्थान पर पका कर खाते हैं
 6 रिक्शा या ऑटो चलाने वाले व्यक्ति
7 पान की दुकान चलाने वाले व्यक्ति
 8 रेस्टोरेंट होटल में वेटर, रसोईया
9 रद्धि बीनने वाले व्यक्ति

 10 भवन निर्माण कार्य में नियोजित निर्माण श्रमिक कोरोना के कारण बंद हुए उद्योगों को में लगे हुए श्रमिक

11 प्राइवेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कार्यरत ड्राइवर ,कंडक्टर
 12 ठेला, रेहडी वाले स्ट्रीट वेंडर जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में शामिल न हो
13 धार्मिक संस्थानों में पूजा, इबादत, कर्मकांड एवं धार्मिक कार्य कराने वाले व्यक्ति
 14 ऐसे धार्मिक व्यक्ति जो विवाह, निकाह एवं अन्य धार्मिक कार्य संपन्न कराते हैं
15 मैरिज पैलेस, केटरिंग में कार्य करने वाले कार्मिक
 16 सिनेमा हॉल में काम करने वाले कार्मिक
17 कोचिंग संस्थानों के साफ-सफाई व सहायक का कार्य करने वाले कार्मिक
 18 विवाह समारोह आदि में बैंड, ढोल बजाने वाले कार्मिक घोड़ी वाले, गाने बजाने वाले कार्मिक
19 नगीना, आभूषण ,चूड़ियों के काम में लगे श्रमिक
 20 फर्नीचर के काम में लगे श्रमिक
21 बुक वाईडर, प्रिंटिंग प्रेस कार्य में लगे श्रमिक
 22 सभी प्रकार की रंगाई, पुताई के काम में लगे श्रमिक
23 पर्यटन गाइड का काम करने वाले श्रमिक
 24 कठपुतली का खेल दिखाने वाले एवं बनाने वाले व्यक्ति
25 ईट भट्ठा में लगे श्रमिक
 26 फूल मालाओं का काम करने वाले श्रमिक
27 टायर पंचर बनाने वाले श्रमिक
 28 पत्तल दोने बनाने के काम में लगे श्रमिक
29 घुमंतू ,अर्ध घुमंतु व्यक्ति
 30 गाड़िया लोहार
31 झूले वाले
 32 खेल तमाशा दिखाने वाले जादू
33 करतब दिखाने वाले
 34 लोक कलाकार कालबेलिया मांगणियार इत्यादि
35 कुली, हमाल
 36 मिट्टी के बर्तन बनाने वाले
37 अन्य कोई


उपरोक्त सभी अपने निकटतम ईमित्र पर जाकर सर्वे फार्म में अपनी जानकारी दर्ज करा वे तथा खाद्य सुरक्षा से जुड़े

<<<<<- like page and app ->>>>>


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nagraj.bhinmalcity

https://www.facebook.com/bhinmalcity



Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल