JEE Main Answer Key जारी, ऑब्‍जेक्‍शन रेज करने के लिए 16 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी, NTA ने जेईई मेन्‍स 2019 के लिए आंसर की, प्रश्‍न पत्र और रिस्‍पॉन्‍सशीट जारी कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर की ऑनलाइन जारी किया है. परीक्षा में उपस्थित रहने वाले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. उम्‍मीदवार JEE main answer key को लेकर यदि किसी उम्‍मीदवार को आपत्‍ति दर्ज कराना है तो 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1000 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करना होगा.

उम्‍मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिये प्रोसेसिंग फीस जमा कर सकते हैं. अगर अभ्‍यर्थ‍ियों की चुनौती सही पाई जाती है तो उनकी फीस रिफंड कर दी जाएगी. बता दें कि प्रोसेसिंग फीस के बगैर कोई भी ऑब्‍जेक्‍शन एप्‍लीकेशन को स्‍वीकार नहीं किया जाएगा. JEE मेन एग्‍जाम का रिजल्‍ट 30 अप्रैल तक जारी कर दिए जाएंगे. वहीं आर्किटेक्‍चर पेपर के नतीजे मई के बीच में जारी किया जाएगा.
JEE मुख्‍य परीक्षा 7-12 अप्रैल को आयोजित हुई थी और कुल 9,58,619 अभ्‍यर्थ‍ियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
एैसे चेक करें आंसर की:
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: वहां जाने के बाद 'Display Question Papers and Responses' पर जाएं.
स्‍टेप 3: लॉग इन करना होगा. इसके लिए आपको अपना क्रिडेंशियल देना होगा.
स्‍टेप 4: आंसर की डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
आंसर की पर आपत्‍त‍ि कैसे दर्ज कराएं:
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: अपना एप्‍लीकेशन नंबर और जन्‍मतिथि एंटर करें.
स्‍टेप 3: इसके बाद सेक्‍योरिटी पिन एंटर करें और 'Submit' पर क्‍ल‍िक करें.
स्‍टेप 4: इसके बाद 'Challenge(s) regarding Answer Key' लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
<<<<<- like page and app ->>>>>


Whats Number : 9509193941

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल