सिरोही में वोट के लिए कतार में लगी दुल्हन, यहां देवजी पटेल और रतन देवासी में है मुकाबला
जालोर-सिरोह लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 45.36 प्रतिशत मतदान हो चुका है. राजस्थन की जालोर-सिरोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने देवजी पटेल और कांग्रेस ने रतन देवासी पर दांव लगाया है. दोनों ही दोनों लोकसभा क्षेत्र की दो प्रमुख जातियों के नेता हैं और व्यवसायी हैं. मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह बाड़मेर के मतदाताओं में नजर आ रहा है. यहां सर्वाधिक 53.45 प्रतिशत मतदान हो चुका है. दूसरे नंबर पर बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र है जहां पर दोपहर एक बजे तक 46.01 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सबसे कम मतदान टोंक सवाई माधोपुर सीट पर 36.91 प्रतिशत हुआ है. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, जालोर सीट से जुड़ी और अधिक जानकारी. कांग्रेस के रतन देवासी पहली बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे वहीं बीजेपी से लगातार दो बार सांसद रह चुके देवजी पटेल अब तीसरी बाद जीत के लिए मैदान में उतरे हैं. रतन देवासी मारवाड़ में देवासी समाज से बड़ा चेहरा माने जाते हैं और रानीवाड़ा से विधायक रहे हैं. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, जालोर-सिरोही लोकसभा की और अधिक जानकारी. बीजेपी और कांग्रेस के दोनों पड़ोसी हैं. पटेल ...