गहलोत का मोदी पर हमला, 8 ट्वीट किए, पूछा- ऐसा PM किसी ने देखा है कभी?
राजस्थान में 21 और 22 अप्रैल को बीजेपी की सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को खासे आक्रामक नजर आए. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के मांडल में चुनावी जनसभा में उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. यही नहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर भी उन्होंने एक के बाद एक पलटवार किए. सीएम गहलोत ने पांच घंटे में 8 ट्वीट किए जिनमें पीएम मोदी पर सीधा हमला किया.
दरअसल, सोमवार को पीएम मोदी ने उदयपुर में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यहां तो वंशवाद खुलकर है. मुख्यमंत्री इज्जत बचाने के लिए गली-गली घूम रहे हैं. उन्हें कांग्रेस नहीं, अपने बेटे की ज्यादा चिंता है.
पीएम मोदी की इस बयानबाजी पर पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा, 'मोदी जी, #Rajasthan की सरकार बने हुए 3 महीने हुए हैं, पूरे 5 साल तक सरकार सेवा करेगी गरीबों की, मजदूरों की, किसानों की...कोई रोक नहीं सकता, जो कहेंगे, वह करेंगे यह राहुल गांधी जी का आदेश है हम सबको. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं'.
ट्विटर पर लिखा, 'मैं झूठ बोलना महा पाप समझता हूं और मोदी जी सच बोलना पाप समझते हैं यह स्थिति है, इतना बड़ा फर्क है. दो दिन के दौरे में चार मीटिंग करी झूठ के अलावा कुछ बोले नहीं हैं. जिस देश में PM झूठ बोलेगा उस देश का लोकतंत्र खतरे में होगा, उस देश का संविधान खतरे में होगा, वह देश खतरे में होगा'.
ट्वीट किया, 'आपके यहां मैं तीसरी बार आया हूं. हम पूरे प्रदेश में लोकसभा क्षेत्र में 3-3 बार घूम चुके हैं और PM कहते हैं अशोक गहलोत अपने बेटे को बचाने के लिए जोधपुर में गली-गली में घूम रहा है, बाकि सीटों की चिंता नहीं है. बताइये आप इतना झूठ बोलने वाला PM आपने देखा है कभी? किसी ने देखा है कभी?'
एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मोदी जी ने कहा CM बेशर्मी के साथ भारत के शौर्य की बजाए पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर विश्वास करते हैं, बताइए आप? मोदी जी आपको तो महज 20 साल हुए हैं राजनीति में, मुझे 40 साल से ज्यादा समय हो गया, इस प्रकार की आप बातें कर रहे हो?आप भी CM रहे हो एक CM के बारे में PM का इस प्रकार बोलना?'
ट्विटर पर सीएम गहलोत ने कहा, 'मोदी जी जिस प्रकार से कहते हैं मैंने धोखा दे दिया जनता को, कर्जा माफ नहीं किया...राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे में जो झूठ बोल कर गए हैं उनको जवाब राजस्थान की जनता को देना है.'
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nagraj.bhinmalcity
https://www.facebook.com/bhinmalcity
दरअसल, सोमवार को पीएम मोदी ने उदयपुर में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यहां तो वंशवाद खुलकर है. मुख्यमंत्री इज्जत बचाने के लिए गली-गली घूम रहे हैं. उन्हें कांग्रेस नहीं, अपने बेटे की ज्यादा चिंता है.
पीएम मोदी की इस बयानबाजी पर पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा, 'मोदी जी, #Rajasthan की सरकार बने हुए 3 महीने हुए हैं, पूरे 5 साल तक सरकार सेवा करेगी गरीबों की, मजदूरों की, किसानों की...कोई रोक नहीं सकता, जो कहेंगे, वह करेंगे यह राहुल गांधी जी का आदेश है हम सबको. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं'.
ट्विटर पर लिखा, 'मैं झूठ बोलना महा पाप समझता हूं और मोदी जी सच बोलना पाप समझते हैं यह स्थिति है, इतना बड़ा फर्क है. दो दिन के दौरे में चार मीटिंग करी झूठ के अलावा कुछ बोले नहीं हैं. जिस देश में PM झूठ बोलेगा उस देश का लोकतंत्र खतरे में होगा, उस देश का संविधान खतरे में होगा, वह देश खतरे में होगा'.
ट्वीट किया, 'आपके यहां मैं तीसरी बार आया हूं. हम पूरे प्रदेश में लोकसभा क्षेत्र में 3-3 बार घूम चुके हैं और PM कहते हैं अशोक गहलोत अपने बेटे को बचाने के लिए जोधपुर में गली-गली में घूम रहा है, बाकि सीटों की चिंता नहीं है. बताइये आप इतना झूठ बोलने वाला PM आपने देखा है कभी? किसी ने देखा है कभी?'
एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मोदी जी ने कहा CM बेशर्मी के साथ भारत के शौर्य की बजाए पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर विश्वास करते हैं, बताइए आप? मोदी जी आपको तो महज 20 साल हुए हैं राजनीति में, मुझे 40 साल से ज्यादा समय हो गया, इस प्रकार की आप बातें कर रहे हो?आप भी CM रहे हो एक CM के बारे में PM का इस प्रकार बोलना?'
ट्विटर पर सीएम गहलोत ने कहा, 'मोदी जी जिस प्रकार से कहते हैं मैंने धोखा दे दिया जनता को, कर्जा माफ नहीं किया...राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे में जो झूठ बोल कर गए हैं उनको जवाब राजस्थान की जनता को देना है.'
<<<<<- like page and app ->>>>>
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nagraj.bhinmalcity
https://www.facebook.com/bhinmalcity
Whats Number : 9509193941
Comments
Post a Comment