सिरोही में वोट के लिए कतार में लगी दुल्हन, यहां देवजी पटेल और रतन देवासी में है मुकाबला

जालोर-सिरोह लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 45.36 प्रतिशत मतदान हो चुका है. राजस्थन की जालोर-सिरोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने देवजी पटेल और कांग्रेस ने रतन देवासी पर दांव लगाया है. दोनों ही दोनों लोकसभा क्षेत्र की दो प्रमुख जातियों के नेता हैं और व्यवसायी हैं. मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह बाड़मेर के मतदाताओं में नजर आ रहा है. यहां सर्वाधिक 53.45 प्रतिशत मतदान हो चुका है. दूसरे नंबर पर बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र है जहां पर दोपहर एक बजे तक 46.01 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सबसे कम मतदान टोंक सवाई माधोपुर सीट पर 36.91 प्रतिशत हुआ है. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, जालोर सीट से जुड़ी और अधिक जानकारी.

कांग्रेस के रतन देवासी पहली बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे वहीं बीजेपी से लगातार दो बार सांसद रह चुके देवजी पटेल अब तीसरी बाद जीत के लिए मैदान में उतरे हैं. रतन देवासी मारवाड़ में देवासी समाज से बड़ा चेहरा माने जाते हैं और रानीवाड़ा से विधायक रहे हैं. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, जालोर-सिरोही लोकसभा की और अधिक जानकारी.

बीजेपी और कांग्रेस के दोनों पड़ोसी हैं. पटेल सांचौर क्षेत्र के निवासी हैं तो देवासी निकट ही रानीवाड़ा से चुनाव लड़ते आए हैं.

रतन देवासी रानीवाड़ा से विधायक रहते हुए विधानसभा में उपमुख्य सचेतक रह चुके हैं.

विधानसभा चुनाव 2018 में यहां की 8 में से 6 सीटें बीजेपी, 1 कांग्रेस और 1 निर्दलीय के जीती.

जालोर, आहोर, रानीवाड़ा, भीनमाल, पिंडवाड़ा और रेवदर बीजेपी को जनमत मिला. कांग्रेस को सांचौर और सिरोही में निर्दलीय विजयी रहे.

उधर, बारां के उत्तम कालोनी निवासी रमेश सुमन की लड़की गुंजन सुमन के फेरे दूल्हे कोटा के हनवत खेड़ा निवासी राजेन्द्र सुमन के साथ सुबह 4 बजे हुए और सोमवार को वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच गई.

दुल्हन की सजी धजी गाड़ी ससुराल जाने से पूर्व मतदान केन्द्र पहुंची और गर्ल्स कालेज स्थित मतदान केन्द्र पर दुल्हन ने अपना वोट डाला.

<<<<<- like page and app ->>>>>



Whats Number : 9509193941

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल