Posts

राजस्थान के प्रमुख किलो के उपनाम/प्राचीन नाम

जल दुर्ग  किस दुर्ग का नाम है ― गागरौन दुर्ग । बादशाह दुर्ग किसका उपनाम है  ― बयाना दुर्ग । पूर्व का दूसरा जिब्राल्टर कहा जाता है  ― अजयमेरु दुर्ग । चिल्ह का टीला उपनाम है    ―  जयगढ़ दुर्ग । भरतपुर के दुर्ग का प्राचीन नाम  ― लोहागढ़ । गागरोण दुर्ग का प्राचीन नाम  ― डोडगढ़ , धूलरगढ़ । जालौर दुर्ग  का प्राचीन नाम – जाबिलपुर , सोनगिरी , सोनलगढ़ । राजस्थान का विंडसर महल ― राजमहल ( फग्यूर्सन ) । जोधपुर दुर्ग का प्राचीन नाम – मेहरानगढ़ ,मयूरध्वजगढ़ । आबू दुर्ग का किस नाम से जाना जाता है – अचलगढ़ । बूंदी का किला के उपनाम – तारागढ़ ( तिलस्मी किला ) । अजमेर के किले के उपनाम – तारागढ़ ,अजमेरु दुर्ग , गढ़बीठली । अकबर के किले का उपनाम – मैगजीन । नाहरगढ़ ( जयपुर ) का उपनाम – सुदर्शनगढ़ ।  के किले के प्राचीन नाम– नाग दुर्ग, अहिछत्रपुर दुर्ग। बीकानेर के किले के उपनाम – जूनागढ़ । हनुमानगढ़ का किला का उपनाम – भटनेर दुर्ग । शेरगढ़ ( हाडौ़ती ) के किले उपनाम – कोशवर्धन दुर्ग । अलवर दुर्ग का उपनाम – बाला दुर्ग । बयाना दुर्ग के उपनाम – विजयमंदिरगढ़ । जैसलमेर के किले के ...

भारत के एक राज्य बराबर दुनिया के एक देश

आंध्र प्रदेश की जनसंख्या जर्मनी के बराबर है. अरुणाचल प्रदेश की जनसंख्या मॉरीशस के बराबर है. असम की जनसंख्या पेरू के बराबर है. बिहार की जनसंख्या मेक्सिको के बराबर है. छत्तीसगढ़ की जनसंख्या नेपाल के बराबर है. दिल्ली की जनसंख्या बेलारूस के बराबर है. गोवा की जनसंख्या एस्टोनिया के बराबर है. गुजरात की जनसंख्या इटली के बराबर है. हरियाणा की जनसंख्या यमन के बराबर है. हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या हांगकांग के बराबर है. जम्मू-कश्मीर की जनसंख्या जिम्बाब्वे के बराबर है. झारखंड की जनसंख्या इराक के बराबर है. कर्नाटक की जनसंख्या फ्रांस के बराबर है. केरल की जनसंख्या कनाडा के बराबर है. मध्य प्रदेश की जनसंख्या ईरान के बराबर है. महाराष्ट्र की जनसंख्या जापान के बराबर है. मणिपुर की जनसंख्या मंगोलिया के बराबर है. मेघालय की जनसंख्या ओमान के बराबर है. मिज़ोरम की जनसंख्या बहरीन के बराबर है. नगालैंड की जनसंख्या स्लोवेनिया के बराबर है. ओडिशा की जनसंख्या अर्जेंटीना के बराबर है. पंजाब की जनसंख्या मलेशिया के बराबर है. राजस्थान की जनसंख्या थाइलैंड के बराबर है. सिक्किम की जनसंख्या ब्रिटेन के बराबर है. तमिलनाडु की जनसंख्या...

कीरवाला-सेवड़ी 19.5 किलोमीटर नदी के दोनों ओर पाळ की पिचिंग करवाई जाएगी

सुंधामाता व जाविया के खोड़ेश्वर महादेव मंदिर की पहाड़ी क्षेत्र से निकलने वाली सांगी व खारी नदी से अतिवृष्टि और भारी बारिश में उफान आने पर अब दर्जनों गांवों में बाढ़ के हालात नहीं बनेंगे। जल संसाधन विभाग की ओर से कीरवाला-सेवड़ी 19.5 किलोमीटर नदी के दोनों ओर पाळ की पिचिंग करवाई जाएगी। इसके अलावा गेबियन स्ट्रक्चर से नदी में पानी के प्रवाह को धीमा भी किया जाएगा। नदी के प्राकृतिक बहाव को भी दुरुस्त किया जाएगा। जल संसाधन भिाग की ओर से बाढ़ बचाव के तहत 13.16 करोड़ की लागत से यह कार्य करवाए जाएंगे। ऐसे में क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बारिश के दौरान बनने वाले बाढ़ के हालात से निजात मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि सांगी नदी पर बाढ़ बचाव कार्य को लेकर राजस्व विभाग की ओर से नदी का सीमांकन हो रहा है। बागोड़ा तहसील क्षेत्र में नदी का सीमांकन हो चुका है। सीमांकन से नदी के प्राकृतिक बहाव का पता कर नदी के बहाव को दुरुस्त किया जाएगा। दरअसल, सुंधामाता व जाविया के खोड़ेश्वर महादेव मंदिर के पहाड़ी क्षेत्र से निकलने वाली सांगी-खारी के बहाव में प्रति किलोमीटर 3 मीटर का ढलान है। अतिवृष्टि के दौरान नदी में ...

पंचायत चुनावी

Image
पंचायत चुनावी आहट तेज हो चली है, ऐसे में हर कोई नई सांठ गांठ बनाने को तैयार है। एक सितंबर से पंचायतों की पुनर्गठन और परिसीमन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 27 अक्टूबर तक पूरी होगी। इसके बाद नवंबर में क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का परिसीमन और पुनर्गठन कर लिया जाएगा।  ऐसे में पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गांव में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इन सबके बीच कई उम्मीदवार चुनाव लड़ने से संबंधित योग्यताओं को लेकर असमंजस की स्थिति में थे। जिसका निदान अब हो चुका है। जनसंख्या नियंत्रण को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य सरकार पंचायत में दो से अधिक बच्चों वालों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। अब 25 जुलाई 2019 के बाद तीसरा बच्चा पैदा होने पर ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी ने खुद इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य को लेकर हाईकोर्ट ने कानून पर कोई निर्णय नहीं...

पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती प्रवाह बना हुआ

राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण कई हिस्से जलमग्न हो गये वहीं कानोता क्षेत्र में एक जीप के बह जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कच्ची बस्ती से 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जयपुर के जिलाधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर के आसपास क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण जल भराव से प्रभावित जवाहर नगर की कच्ची बस्ती से 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा के 15—20 दल के साथ राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के तीन दल विभिन्न स्थानों पर जल भराव वाले इलाकों में से पानी और मिट्टी निकासी के काम में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि गलता घाटी के पास मीणा पेट्रोल पंप के पास एक एनीकट के टूटने से मिट्टी का जमाव हो गया है वहीं बगराना के पीछे रोडवेज के डिपो के पास कच्ची बस्ती में भरे पानी को रोडवेज डिपो की दीवार तोड़कर पानी निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद सेना को अलर्ट किया गया था। कानोता थाना के प्रभारी नरेन्द्र सिंह खीचड़ ने बताया कि कानोता—ब्रह्मप...

खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़े हुए हैं ई-मित्र पर सर्वे फार्म भरवाकर खाद्य सुरक्षा का लाभ पावे

जो लोग खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़े हुए हैं ई-मित्र पर सर्वे फार्म भरवाकर खाद्य सुरक्षा का लाभ पावे उनके सरवेक्षण हेतु निर्देशिका कोविड-19 महामारी के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों तथा उसमें कार्यरत कार्मिकों के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य /गेहूं का वितरण किया जाएगा ।इसके लिए प्रवासियों को ई मित्र पोर्टल पर सर्वे फार्म में अपनी जानकारी दर्ज कराकर राज्य सरकार द्वारा प्रदत खाद्य सुरक्षा का लाभ पावे संबंधित आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, जनआधार कार्ड ,ओटीपी हेतु संबंधित मोबाइल कोरोनावायरस की परिस्थिति के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों एवं उसमें कार्यकारिणी को की श्रेणियां  1 हेयर सैलून में कार्य करने वाले कार्मिक  2 कपड़े धुलाई, प्रेस करने वाले कार्मिक, धोबी 3 फुटवेयर मरमत, पॉलिश करने वाले कार्मिक  4 घरों में साफ-सफाई, खाना बनाने वाले कार्मिक 5 ऐसे व्यक्ति जो चौराहे पर सामान बेचते हैं तथा अपना भोजन किसी स्थान पर पका कर खाते हैं  6 रिक्शा या ऑटो चलाने वाले व्यक्ति 7 पान की दुकान चलाने वाले व्यक्ति  8...

खाद्य सुरक्षा

सूचना:- सभी खाद्य सुरक्षा प्राप्त परिवारो को सूचित किया जाता है कि राजस्थान सरकार ने ई-मित्र पोर्टल पर बायोमेट्रिक सत्यापन चालू कर दिया है। जिनके  आधारकार्ड, जनआधारकार्ड में अपना मोबाइल नम्बर नही जुड़े हुवे हैं , वो तुरन्त जुड़वा ले। आगामी राशन वितरण सरकारी निर्देशानुसार 100% ओटीपी से  किया जाएगा.. ओटीपी नही आने पर  राशन वितरण उचित मूल्य की दुकान पर नही हो पायेगा। जिसकी जिम्मेदारी उपभोक्ता की स्वयं की होगी। कोई भी उपभोक्ता राशन प्राप्त किये बिना न रहे ये वो सुनिश्चित करें। हम आपको बेहतर सेवाये उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है , सभी से अनुरोध है कि किसी को असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुये उचित दूरी  बनाकर अपना सहयोग करें। सरकारी निर्देशों की पालना करें। <<<<<- like page and app ->>>>> https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nagraj.bhinmalcity https://www.facebook.com/bhinmalcity