खाद्य सुरक्षा

सूचना:-
सभी खाद्य सुरक्षा प्राप्त परिवारो को सूचित किया जाता है कि
राजस्थान सरकार ने ई-मित्र पोर्टल पर बायोमेट्रिक सत्यापन चालू कर दिया है।
जिनके  आधारकार्ड, जनआधारकार्ड में अपना मोबाइल नम्बर नही जुड़े हुवे हैं ,
वो तुरन्त जुड़वा ले।
आगामी राशन वितरण सरकारी निर्देशानुसार 100% ओटीपी से  किया जाएगा..
ओटीपी नही आने पर  राशन वितरण उचित मूल्य की दुकान पर नही हो पायेगा।
जिसकी जिम्मेदारी उपभोक्ता की स्वयं की होगी।
कोई भी उपभोक्ता राशन प्राप्त किये बिना न रहे ये वो सुनिश्चित करें।

हम आपको बेहतर सेवाये उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है , सभी से अनुरोध है कि किसी को असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुये उचित दूरी  बनाकर अपना सहयोग करें।

सरकारी निर्देशों की पालना करें।





Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल