जालोर होम क्वारेंटाइन की अवधि 14 दिवस रहेगी

होम क्वारेंटाइन की अवधि 14 दिवस रहेगी |

जिले में कोरोना संक्रमण व्यक्तियों की होम क्वारेंटाइन दिवस के संबंध में फैली भ्रांतियों के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि राज्य सरकार के नवीन निर्देशों के अनुसार होम क्वारेंटाइन की अवधि 14 दिवस रहेगी।


 जिले के सभी कार्यस्थल दुकानें, कार्यालय, कारखाना आदि जब तक कि इस संबंध में जिला प्रशासन से विशिष्ठ स्वीकृति प्राप्त नहीं कर ली गई हो सायंकाल 6 बजे या इससे पूर्व बंद कर दिये जायेंगे ताकि इनका स्टाफ एवं अन्य व्यक्ति सायं 7 बजे तक अपने घर पहुंच जायें। सार्वजनिक स्थान कार्यस्थलों एवं परिवहन के प्रभारी सभी व्यक्ति सामाजिक दूरी कम से कम 6 फीट की सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करेंगे।


<<<<<- like page and app ->>>>>


Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल