पीएमजीकेवाई की राशि जमा होने व भुगतान के संबंध में सूचना (जालोर)

लीड बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते में सरकार द्वारा जमा की जाने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाइ) की राशि जमा होने तथा भुगतान की सूचना के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।

            लीड बैंक ऑफिसर राजेन्द्र सोनी ने बताया कि जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है उन खातों में सरकार द्वारा 2 अप्रेल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 3 अप्रेल को किया जायेगा। जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है उन खातों में सरकार द्वारा 3 अप्रेल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 4 अप्रेल को किया जाएगा। जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है उनके खाते में 4 अप्रेल को राशि जमा होगी तथा उसका भुगतान 7 अप्रेल को किया जायेगा। जिन खातों का अंतिम अंक  6 या 7 है उन खातों में राशि 5 अप्रेल को जमा होगी तथा उसका भुगतान 8 अप्रेल को होगा। जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है उन खातों में सरकार द्वारा 6 अप्रेल को राशि जमा की जायेगी तथा उसका भुगतान 9 अप्रेल को किया जायेगा।




Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल