12 जिलों की 166 पंचायतों की चुनाव तारीख बदली, यहां देखें कहां-कहां हुआ बदलाव
की पंचायतों के चुनाव की तिथियों में किया गया है बदलाव
- अजमेर की श्रीनगर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह अब 17 जनवरी को मतदान होगा.
- बाड़मेर की फागलिया पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों में 29 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.
- बाड़मेर की सेडवा पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.
- बाड़मेर की पायला कलां पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.
- धौलपुर की सरमथुरा पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में 29 की जगह 22 जनवरी को होगा मतदान.
- जैसलमेर की नाचना पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह 17 जनवरी को मतदान कराना तय किया गया है.
- जैसलमेर की भणियाणा, मोहनगढ़ और फतेहगढ़ की 32 ग्राम पंचायतों 29 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.
- जालोर की सरनाऊ पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायतों में 29 की जगह 17 जनवरी को मतदान कराया जाएगा.
- झालावाड़ की अकलेरा पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह अब 17 जनवरी को मतदान होगा.
- जोधपुर की चामू पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में 29 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.
- करौली की मासलपुर पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में अब 17 जनवरी को होगा मतदान.
- नागौर की मूण्डवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.
- नागौर मेड़ता पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को मतदान होगा.
- नागौर की डीडवाना की 4 पंचायतों में 17 जनवरी को मतदान कराना तय किया गया है.
- राजसमंद की देलवाड़ा पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में अब 17 जनवरी को मतदान होगा.
- श्रीगंगानगर की सादुलशहर की 3 पंचायतों में 22 जनवरी को मतदान होगा.
Comments
Post a Comment