12 जिलों की 166 पंचायतों की चुनाव तारीख बदली, यहां देखें कहां-कहां हुआ बदलाव

 


आयोग को बताया कि कई ग्राम पंचातयों का कार्यकाल चुनाव की तिथि से पहले ही पूरा हो रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारियों की  पर चुनाव आयोग ने इनकी तिथियों में बदलाव किया है. आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को नए कार्यक्रम के अनुसार चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही आम लोगों को भी इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.

की पंचायतों के चुनाव की तिथियों में किया गया है बदलाव

- अजमेर की श्रीनगर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह अब 17 जनवरी को मतदान होगा.

 अलवर की उमैरण पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 29 की जगह अब 22 जनवरी को होगा मतदान.

- बाड़मेर की फागलिया पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों में 29 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.

- बाड़मेर की सेडवा पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.

- बाड़मेर की पायला कलां पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.

- धौलपुर की सरमथुरा पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में 29 की जगह 22 जनवरी को होगा मतदान.

- जैसलमेर की नाचना पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह 17 जनवरी को मतदान कराना तय किया गया है.

- जैसलमेर की भणियाणा, मोहनगढ़ और फतेहगढ़ की 32 ग्राम पंचायतों 29 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.

- जालोर की सरनाऊ पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायतों में 29 की जगह 17 जनवरी को मतदान कराया जाएगा.

- झालावाड़ की अकलेरा पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह अब 17 जनवरी को मतदान होगा.

- जोधपुर की चामू पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में 29 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.

- करौली की मासलपुर पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में अब 17 जनवरी को होगा मतदान.

- नागौर की मूण्डवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 22 की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा.

- नागौर मेड़ता पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को मतदान होगा.

- नागौर की डीडवाना की 4 पंचायतों में 17 जनवरी को मतदान कराना तय किया गया है.

- राजसमंद की देलवाड़ा पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में अब 17 जनवरी को मतदान होगा.

- श्रीगंगानगर की सादुलशहर की 3 पंचायतों में 22 जनवरी को मतदान होगा.

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल