कांग्रेस का दावा: 70 फीसदी किसानों का हुआ कर्जा माफ लेकिन, ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई ये सच्चाई
One Year of Rajasthan Government : कर्जा माफी ( Rajasthan Farmers Loan Waiver ) के वादे को लेकर सियासत की दहलीज पर पहुंची कांग्रेस सरकार ( Congress Government ) से शेखावाटी के किसानों को अभी भी बड़ी उम्मीद है। सरकार ( Rajasthan Government ) के पहले साल में हुई कर्जा माफी जहां कुछ किसान परिवारों के लिए राहत लेकर आई है। जिले के सैकड़ों परिवारों को अब भी वाणिज्यक बैंकों की भी कर्जा माफी का इंतजार है। कांग्रेस का दावा है कि सीकर जिले के 70 फीसदी किसानों को राहत मिली है। दूसरी तरफ भाजपा व माकपा सहित अन्य विपक्षी दल अभी भी सरकार को कर्जामाफी के मामले में विफल बता रहे हैं। सरकार के एक साल के मौके पर पत्रिका टीम ने सीकर जिले के विभिन्न गांव-ढाणियों के किसानों से बातचीत की तो कुछ इस तरह की तस्वीर सामने आई।
कर्जा माफी में आंकड़ों का गणित 90 लाख से ज्यादा किसान प्रदेश में 58 लाख से अधिक किसान बैंकों के कर्जदार 2.50 लाख से अधिक किसान सीकर के कर्जदार 99 हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज प्रदेश भर के किसानों पर 4200 करोड़ का कर्जा सीकर के किसानों पर 1.20 लाख किसानों को फायदा सीकर में
1200 करोड़ का कर्जा माफ 497 करोड़ से अधिक सीकर के किसानों का कर्जा माफ भाजपा राज में किसानों को दी बड़ी राहत: पीएस जाट कांगे्रस जिलाध्यक्ष पीएस जाट का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कर्जामाफी को लेकर प्रदेश की जनता से वादा किया था। सरकार बनते ही कर्जामाफी की घोषणा को पूरा किया। इससे सीकर जिले के लगभग 70 फीसदी किसानों को फायदा मिला है।
झूठ बोले रहे हैं कांग्रेसी नेता: अमराराम पूर्व विधायक अमराराम का कहना है कि कर्जा माफी के मामले में कांग्रेस के नेता पूरी तरह झूठ बोल रहे हैं। माकपा ने प्रदेशव्यापी आंदोलन किया तो कुछ कर्जा भाजपा राज के समय माफ हुआ था। कांग्रेस ने सम्पूर्ण कर्जामाफी की बात की थी जो अधूरी है। वाणिज्यिक बैंकों का कर्जा माफ होने पर ही किसानों को राहत मिल सकती है।
सबसे पहले भाजपा ने किया कर्जा माफ: चिराणियां भाजपा महामंत्री विजयपाल बंटी चिराणियां का कहना है कि राजस्थान के इतिहास में भाजपा ने सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया। चुनाव के समय कांग्रेस ने कर्जा माफी को लेकर झूठे वादे किए। राष्ट्रीय बैंकों का अब तक कर्जा माफी नहीं हुआ। भाजपा कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी।
Comments
Post a Comment