PM मोदी बोले- कोई गोली चलाएगा तो हम गोला मारेंगे
जयपुर में बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार देर शाम एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर मामले पर उन्होंने कहा कि यह भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है. मानसरोवर स्थित वीटी रोड मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब देश पर कोई हमला करेगा तो हम घुसकर मारेंगे. कोई गोली मारेगा तो हम गोला से हमला करेंगे.
जयपुर की चुनावी सभा में पीएम मोदी की खास बातें-
मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने में साझी वैश्विक सहमति बनी
आज संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी संगठन के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगा दिया है. मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आंतकवादी घोषित करने पर विश्व सहमति बनी. ये संतोष का विषय है. देर आए दुरूस्त आए. आंतक को खत्म करने में ये भारत बहुत बड़ी सफलता है.

नए भारत की ताकत
एक समय था, जब देश में रिमोट कन्ट्रोल की सरकार प्रधानमंत्री तक की नहीं सुनती थी. आज 130 करोड़ जनता की आवाज पूरा विश्व सुन रहा है. भारत की आवाज को कोई अनसुना नहीं कर सकता. ये तो सिर्फ शुरूआत है. आगे-आगे देखिए होता क्या है. आज हमारी कूटनीति देश देख रहा है. 130 करोड़ जनता की दहाड़ पूरे विश्व में सुनाई दे रही है.
देश का आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाने में कसर नहीं छोड़ी
गुलाबी नगरी का माहौल हमेशा देश का माहौल बताता है. जब मैं मंच पर आया तो आपने जिस प्रकार से रोशनी की, ऐसा लग रहा था कि ये चुनाव सभा है या विजय सभा है. मैं नए भारत के नए सपने के लिए आदेश मांगने आया हूं. बीते पांच सालों में दुनिया भारत के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बनाने में इस चौकीदार ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
जनता को गुमराह करना कांग्रेस की फितरत
यहां राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी. अब यहां पर किस तरह के सवाल उठ रहे हैं. 10 दिन हो गए, 100 दिन हो गए, कर्जमाफी के वायदे का क्या हुआ? 10 दिन में मुख्यमंत्री बदलने वाले थे, उसका क्या हुआ. झूठ बोलना, फरेब करना और मतदाता को गुमराह करना यही कांग्रेस का चरित्र है.
कांग्रेस के पास है एक ही पोस्टर
कांग्रेस एक बार चुनाव के समय जो पोस्टर छपवा लेती है, उसे कई दशक तक चलाती है. 50-60 साल पहले उसने चुनाव के समय गरीबी हटाओ वाला पोस्टर छपवाया था. आज तक वो उसी पोस्टर से काम चला रही है. हर चुनाव में वही पोस्टर निकालती है. बस नामदार की फोटो बदलती है और कहती है- गरीबी हटाओ. ये कर्जमाफी वाला पोस्टर भी कांग्रेस ने 10-15 साल पहले छपवाया था. हर चुनाव से पहले वो ये पोस्टर फिर अलग-अलग राज्यों में चिपका देती है. राजस्थान में भी उसने यही किया.
कांग्रेस ने A-set का परीक्षण बाधित किया
पहले परीक्षण के दशकों बाद मई 1998 में पोखरण में अटल जी की सरकार ने दूसरा परमाणु विस्फोट किया था. कांग्रेस की सरकार को ऐसा करने से किसी ने रोका था क्या? आखिर किसके दबाव में आ गई थी कांग्रेस? यही स्थिति अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मारने वाली A-sat मिसाइल के परीक्षण को लेकर थी.
जयपुर भी आंतकी हमले से दहला
कांग्रेस की सरकारों का रवैया, देश में आतंकवादी हमलों के समय कैसा रहा है, वो भी हमें भूलना नहीं चाहिए. हमारे देश में इतने बम धमाके हुए, यहां जयपुर में भी आप लोगों को आतंकियों ने सीरियल ब्लास्ट करके दहला दिया था. आपको याद है तब कांग्रेस सरकार ने कोई सख्ती दिखाई थी? देश की सुरक्षा को लेकर हमारी नीति और रीति साफ है. देश को जहां से भी खतरा होगा, वहां पर घुसकर मारेंगे. अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे. ये होती है दमदार सरकार.
देश में 2014 से पहले रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी
भारत में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी. आए दिन बम धमाके होते थे. ये जो घोटाला हुआ है, ये वाला कितने लाख करोड़ का है? इस घोटाले में कौन-कौन से नेता और उसका बेटा-बेटी शामिल. इंसान की जान की क्या कद्र होती थी. इस पर चर्चा होती थी. लोग कहते थे छोटे-छोटे देश कार्रवाई करते हैं, पर भारत कब करेगा. देश में भष्ट्राचार और आंतकवाद पर ही चर्चा होती थी. महंगाई इतनी क्यों हैं? ये महंगाई डायन है कि खाए जात हैं.
देश की जनता विकास के लिए बहुत महत्त्तवकांक्षी हुई
आज बीजेपी की सरकार में देश में किन बातों की चर्चा होती है, क्या सवाल उठते हैं? उस शहर में 6 लेन का हाईवे बन गया, हमारे शहर में कब बनेगा? उस जिले में मेडिकल कॉलेज इतना अच्छा हो गया, हमारे जिले में कब होगा? वो शहर तो एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गया, हमारा शहर कब जुड़ेगा. उस शहर में तो उड़ान योजना के तहत फ्लाइटें भी चलनें लगीं, हमारे शहर में ऐसा कब होगा? उस शहर का रेलवे स्टेशन तो इतना शानदार हो गया है, हमारे शहर का कब होगा. उस शहर के लिए तो नई-नई ट्रेनें जाती हैं, क्या शानदार कोच होते हैं, लेकिन हमारे शहर ऐसी ट्रेन कब जाएगी? उसे तो पीएम आवास के तहत घर मिल गया, हमें क्या अगले 8-10 महीने में मिल जाएगा.
देश निर्माण के लिए 'चौकीदार' मजबूती से खड़ा है
इस नए भारत के निर्माण का नेतृत्व आज के नौजवान कर रहे हैं. वो आज नए भारत के निर्माण के लिए इस चौकीदार के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. इस भावना को सिर्फ अपने ही परिवार और अपने ही वंश को सर्वोपरि मानने वाले समझ ही नहीं पा रहे, इसलिए जमीन से कट गए हैं. उनको समझ ही नहीं आ रहा है कि देश चाहता क्या है? वो सिर्फ मोदी को गाली देने में जुटे हैं.
देश चौतरफा विकास का साक्षी बनेगा
अबकी बार आपके वोट से विकास का हाईवे बनाने का अवसर है. 2014 में आपके वोट से डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों को अपना खुद का घर मिला. अबकी बार आपके वोट से देश के हर गरीब परिवार को अपना पक्का घर मिलेगा. 2014 में आपके वोट से 7 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को गैस का कनेक्शन मिला. अबकी बार आपके वोट से हर घर को गैस का कनेक्शन मिलेगा. सोचिए, मोदी के खाते में डाला गया आपका एक वोट, आपको उस बहन-बेटी से भी आशीर्वाद दिलाएगा, जिसे उज्जवला के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है. 2014 में आपके वोट से हमारे सशस्त्र बलों को सम्मान मिला, वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा हुआ, राफेल जैसा लड़ाकू विमान मिलना तय हुआ. अबकी बार आपका एक वोट हमारे सशस्त्र बलों को और आधुनिक बनाएगा, आपको वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं का आशीर्वाद दिलाएगा.
एक वोट किसानों को सबल बनाएगा
2014 में आपके वोट से देश के सभी गांवों में बिजली पहुंची, अबकी बार आपके वोट से देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का काम पूरा होगा. उस नई रोशनी में पढ़कर जो बच्चा आगे बढ़ेगा, जीवन में कुछ बनेगा, वो आपको हमेशा धन्यवाद करेगा. 2014 में आपके वोट से किसानों की आय में बढ़ोतरी सुनिश्चित हुई, अबकी बार आपके वोट से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी. 2014 में आपके वोट से छोटे किसानों के बैंक खाते में सीधी मदद का लाभ सुनिश्चित हुआ. अबकी बार आपके वोट से हर छोटे-बड़े किसान परिवार को इसका लाभ मिलेगा.
मोदी ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- 'जो अपने बेटे को नहीं बचा पाएंगे, वो कांग्रेस को क्या बचा पाएंगे'
राजस्थान की राजधानी जयपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का बचना मुश्किल है. उन्होंने जोधपुर से सीएम गहलोत के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को लेकर भी बड़ा तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने राजस्थान का मिजाज पिछली बार आया था तब देख लिया था. कांग्रेस का बचना मुश्किल है. अरे जो अपने बेटे को भी नहीं बचा पाएंगे वो कांग्रेस को क्या बचा पाएंगे'.
पीएम मोदी ने जयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान, आतंकवाद, भारत की अंतरिक्ष शक्ति, वैश्विक कुटनीति में भारत की सफलता, मसूद अजहर को अन्तरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने पर वैश्विक समाज का आभार, पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ उठने वाली आवाज का जिक्र किया. अपने संबोधन में देश की प्रगति और विकास का उल्लेख करने के साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमले किए.
बीजेपी के लिए वोट की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कमल के फूल के सामने बटन दबाओगे तो आपका वोट सीधा सीध मोदी के खाते में जाएगा. अपने भाषण के अंति में पीएम मोदी ने जयपुर सभा में जुटी भीड़ से कहा, फिर एकबार आपके इस उत्साह, उमंग, जोश... आपका बहुत बहुत आभारी हूं. और इसी के साथ भारत माता की जय जयकार करते हुए मोदी ने अपना भाषण समाप्त किया.
<<<<<- like page and app ->>>>>
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nagraj.bhinmalcity
https://www.facebook.com/bhinmalcity
Whats Number : 9509193941
Comments
Post a Comment